नेपाल से भोपाल के रास्ते मुबई मे होती थी सप्लाई,5 करोड़ से अधिक का चरस जत
भोपाल, 14 जुलाई 2022। मध्यप्रदेश की भोपाल क्राइम ब्राच ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. नेपाल से भोपाल के रास्ते मुबई मे चरस का खेप ले जाया रहा था, जिसे भोपाल क्राइम ब्राच ने पकड़ा है. पुलिस ने चरस की तस्करी करते देवर भाभी समेत 4 लोगो को गिरफ्तार किया है. जिसमे नेपाली तस्कर, भोपाली दलाल और मुबई का ग्राहक शामिल है. उनके पास से 9.930 किग्रा चरस जत किया है. जिसकी कीमत लगभग 5 करोड़ रूपये से अधिक आकी गई है. आरोपी सस्ते दामो पर चरस नेपाल से मगाते थे और मुबई मे सप्लाई कर मोटा मुनाफा कमाते थे. पुलिस नेपाली सप्लायर की भी तलाश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक देवर-भाभी के चरस गिरोह को क्राइम ब्राच ने धर दबोचा है. पति के मरने के बाद देवर के साथ महिला ने चरस गिरोह बनाया था. यह गिरोह मुम्बई मे कई किलो चरस सप्लाई कर चुकी है. आरोपी सस्ते दामो पर चरस नेपाल से मगाते थे और मुम्बई मे सप्लाई कर मोटा मुनाफा कमाते थे. चरस सप्लायर के दलाल को भी चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है.
दरअसल क्राइम ब्राच पुलिस भोपाल को सूचना मिली थी कि सवारी आटो मे एक महिला और एक पुरुष बैठे है. जिनके पास चरस रखी है, जो सवारी आटो मे बैठकर शाहजहानाबाद की ओर से हबीबगज (कमलापति) रेल्वे स्टेशन की तरफ जाएगे. पुलिस ने प्लानिग के तहत शाहिद (44 वर्ष) और जुलेखा (48 वर्ष) को पकड़ा. शाहिद और जुलेखा भाभी देवर है. उनके पास से बैग मे चादर के नीचे तीन पैकेट ब्राउन रग के टेप से लिपटे हुए पारदर्शी पन्नी मे थे.
जुलेखा के कजे से 1.480 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस जत किया गया. आरोपी वाहिद के पास से 1.485 किलोग्राम मादक पदार्थ चरस जत किया गया. दोनो आरोपियो से कुल 2.965 कि.ग्रा मादक पदार्थ चरस जत हुआ है. आरोपी बबलू उर्फ शाहिद के कजे से मादक पदार्थ चरस 265 ग्राम जत किया गया और आरोपी बबलू उर्फ शाहिद के बताए अनुसार आरोपी वीर बहादुर गिरी के कजे से 6.700 कि.ग्रा अबैध मदाक पदार्थ जत किया गया. इस तरह चारो के पास से पुलिस ने कुल 9.930 किग्रा चरस बरामद किया है.
पुलिस के अनुसार सभी आरोपी मूलतः कानपुर उप्र और नेपाल के है, जो पहले से ही एक दूसरे को जानते थे. आरोपी महिला का पति चरस की तस्करी करता था. जिसके साथ महिला ने काम शुरू किया था. पति की मौत के बाद मुम्बई मे रह कर देवर के साथ चरस गिरोह तैयार किया. चरस तस्करी का दलाल शाहिद उर्फ बबलू भोपाल मे रहकर नेपाल से आने वाली चरस को मुम्बई गिरहो के माध्यम से मुम्बई तक पहुचाता था. नेपाल से सस्ते दामो मे खरीदकर मुम्बई मे लाखो रूपयो का मुनाफा कमाते थे. चरस तस्करी का यह काम काफी समय से चल रहा था. नेपाली तस्कर से चरस बबलू उर्फ शाहिद के माध्यम से पहुचती थी. नेपाली तस्कर को वीर बहादुर गिरी द्वारा बबलू को कभी कानपुर तो कभी भोपाल आकर चरस की सप्लाई करता था।
Check Also
जयपुर@ जिस आईपीएस को झारखंड में चुनाव ड्यूटीपर होना था,वे जयपुर में चाय पार्टी करते मिले
Share जयपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। चुनाव आयोग ने राजस्थान के एक आईपीएस अधिकारी को निलंबित …