कम से कम 20 घायल
श्रीनगर, 14 जुलाई 2022। अमरनाथ यात्रियो से भरी एक बस के जम्मू-कश्मीर के काजीगुड इलाके मे एक ट्रक को टक्कर मार दी। इसके बाद करीब 20 लोग घायल हो गए है। घायलो को अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। यह पूरी घटना कैमरे मे कैद हो गई। श्रीनगर-जम्मू हाइवे पर यह हादसा हुआ। गनीमत है कि घटना मे किसी की जान नही गई है।
वीडियो फुटेज मे साफ देखा जा सकता है कि चौराहे पर आकर एक डप ट्रक रुकता है। थोड़ी ही देर बाद पीछे से तेज स्पीड मे बस आती है और ट्रक को टक्कर मारती है। ट्रक इसके बाद धीरे-धीरे चलता है और टर्न लेता है। घटना को देखकर मौके पर मौजूद लोग भी डर गए। बता दे कि जम्मू-कश्मीर मे भारी बारिश की वजह से पहलगाम और बालताल के रास्ते से होने वाली अमरनाथ यात्रा को अस्थायी रूप से निलबित कर दिया गया है। अधिकारियो ने श्रद्धालुओ को अगले निर्देश तक बैस कैप मे रहने को कहा है। मौसम साफ होने के बाद यात्रा शुरू करने पर फैसला किया जाएगा। वही जानकारी के मुताबिक जम्मू से 5449 यात्रियो का जत्था कश्मीर के लिए रवाना किया गया है। बालताल और पहलगाम मार्ग पर बारिश लगातार हो रही है। ऐसे मे भूस्खलन के खतरे को देखते हुए यह फैसला किया गया है।
