- अम्बिकापुर से हजरत निजामुद्दीन दिल्ली तक सीधी रेल सेवा से जुड़ा सरगुजा अंचल।
- रेलमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को अम्बिकापुर से किया रवाना।
- केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने अम्बिकापुर रेल्वे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम से ट्रेन को दिखाई हरी झंडी।
- आज बैकुंठपुर रेल्वे स्टेशन पर नहीं रुकी ट्रेन फिर भी उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई।
- हमे मालूम था आज ट्रेन बैकुंठपुर रेल्वे स्टेशन पर नहीं रुकेगी,हम अपने उत्साह को नहीं रोक सके,देवेंद्र तिवारी जिला महामंत्री भाजपा।
- उम्मीद थी सभी दलों के लोग सरगुजा अंचल को मिली ट्रेन की सौगात पर दिखेंगे उत्साहित,करेंगे ट्रेन का स्वागत।
- भाजपा के अलावा बैकुंठपुर रेल्वे स्टेशन पर किसी अन्य दलों के लोगों की नहीं दिखी उपस्थिति।
- कटोरा रेल्वे स्टेशन पर इकलौते कांग्रेस नेता विजय सिंह ने ग्रामवासियों के साथ ट्रेन का किया स्वागत।
- बैकुंठपुर रेल्वे स्टेशन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई, जमकर बजाया ढोल, किया ट्रेन का स्वागत।
- भाजपा में हाल में ही शामिल हुए बैकुंठपुर शहर के डॉक्टर राकेश शर्मा भी सपरिवार ट्रेन का स्वागत करने पहुंचे।
- उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं शहरवासियों,ग्रामवासियों के अलावा स्टेशन स्टाफ भी दिखा उत्साहित।
-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 14 जुलाई 2022(घटती-घटना)। अम्बिकापुर से दिल्ली के लिए सीधी रेल सेवा का आज शुभारंभ रेल मंत्री की वर्चुअल उपस्थिति में साथ ही केंद्रीय राज्य मंत्री सरगुजा सांसद रेणुका सिंह की रेल्वे स्टेशन अम्बिकापुर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थिति पश्चात हुई। सरगुजा अंचल को यह ट्रेन रेल मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर और रवाना कर सौगात स्वरूप प्रदान की और जिसे अम्बिकापुर रेल्वे स्टेशन से केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सरगुजा अंचल से देश की राजधानी दिल्ली के लिए सीधी रेल सेवा की मांग लगातार होती आ रही थी और जो आज मिल गई जिसका उत्साह पूरे सरगुजा संभाग में देखा गया वहीं जहां जहां जिन जिन रेल्वे स्टेशनों से होकर ट्रेन गुजरी सभी स्टेशनों में ट्रेन का स्वागत किया गया भले ही ट्रेन वहां न रुकी हो लेकिन लोगों को रेल्वे स्टेशन तक आकर ट्रेन को देखने के लिए उत्साहित देखा गया। देश की राजधानी दिल्ली के लिए अम्बिकापुर से शुरू हुई सीधी रेल सेवा अंतर्गत यह ट्रेन सफ्ताह में एक दिन अम्बिकापुर से हजरत निजामुद्दीन रेल्वे स्टेशन तक चलेगी। इस बारे में कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे देवेंद्र तिवारी (पूर्व जç¸ला पंचायत सदस्य ) ने कहा कि कुछ असंतोषी प्रवृत्ति के लोग के ट्रेन न रुकने की बात कर रहे हैं, उन्हें नहीं पता कि ये नरेंद्र मोदी जी और रेणुका सिंह जी के जनसेवा का परिणाम है। हम इस गौरव पूर्ण अवसर के साक्षी बने हैं। इस अवसर पर लक्षमण राजवाड़े, बसंत राय, डॉ राकेश शर्मा , जितेंद्र सिंह, नान गुप्ता, शारदा गुप्ता , तीरथ राजवाड़े, सुभाष जायसवाल, सुभाष साहू ,सतेंद्र राजवाड़े , ईश्वर राजवाड़े , हितेश सिंह , मनोज साहू, रमेश तिवारी, प्रकाश राजवाड़े, केपी सिंह, उमाशंकर बंटी, मनोज सोनवानी, रोशन राजवाड़े, नीरज पटेल, राजेश ठाकुर, रौनक¸ शर्मा, दीपक जायसवाल, अभिषेक साहू, रामचंद्र राजवाड़े, प्रदीप राजवाड़े, रंजन, सहित बड़ी संख्या में युवाओं एवं नागरिकों की उपस्थिति रही । इस प्रकार आज दिल्ली जाने वाली ट्रेन के अभिनन्दन के साक्षी सैकड़ों लोग बने।
बांटी मिठाईयां,कराया मुंह मीठा
भाजपा जिला महामंत्री देवेंद्र तिवारी ने साथ ही उनके साथ पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने अम्बिकापुर से दिल्ली के लिए शुरू हुई रेल सेवा के आरंभ अवसर पर रेल्वे स्टेशन पहुंचे सभी लोगों का मुंह मीठा कराया और सभी को मिठाईयां बांटी। रेल्वे स्टेशन में मौजूद रेल विभाग के कर्मचारियों को भी मिठाईयां खिलाई गई और उन्हें भी बधाई दी गई।
केंद्रीय राज्यमंत्री सरगुजा सांसद के लिए धन्यवाद का बैनर पोस्टर लेकर पहुंचे थे भाजपा कार्यकर्ता
बैकुंठपुर रेल्वे स्टेशन पर ट्रेन का स्वागत करने पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं के पास केंद्रीय राज्यमंत्री एवम सरगुजा सांसद रेणुका सिंह के लिए रेल सेवा की सौगात दिलाने के लिए धन्यवाद का बैनर पोस्टर देखा गया और सभी भाजपा कार्यकर्ता लगातार प्रधानमंत्री, रेल मंत्री सहित केंद्रीय राज्यमंत्री सरगुजा सांसद के नाम से उनके लिए धन्यवाद का नारा लगाते रहे।
बदला जा सकता है ट्रेन का रूट,ट्रेन में नहीं हो सकता है स्लीपर कोच
जैसा कि बताया जा रहा है कि यह ट्रेन आने वाले समय मे अन्य रूट से होकर दिल्ली तक कि यात्रा पूरी करेगी जबकि पहली बार यह सीधे सीधे मुख्य मार्ग से दिल्ली पहुंचेगी। नया रूट कानपुर होकर होगा ट्रेन का यह चर्चा सुनाई दी, वहीं ट्रेन में स्लीपर कोच नहीं होंगे और ट्रेन की बोगियां एलएचबी कोच होंगी जो आधुनिक बोगियां हैं ट्रेन की जिसका लाभ यात्रियों को मिलेगा। अब आने वाले समय मे ट्रेन किस रूट से चलेगी यह ट्रेन की नई समय सारणी जारी होने पर पता चलेगी जो वर्तमान में एकबार के बाद रेल्वे सर्वर पर मौजूद नहीं है।
शहर के चिकित्सक की सपरिवार ट्रेन स्वागत कार्यक्रम में देखी गई उपस्थिति
बैकुंठपुर शहर के निजी नर्सिंग होम संचालक साथ ही हाल में ही भाजपा प्रवेश किये हुए चिकित्सक को भी बैकुंठपुर रेल्वे स्टेशन में सपरिवार ट्रेन का स्वागत करते देखा गया। भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ चिकित्सक सपरिवार स्वागत कार्यक्रम में शामिल हुए।
कटोरा रेल्वे स्टेशन में भी पहुंचे उत्साहित ग्रामवासी,कांग्रेस नेता विजय सिंह भी दिखे शामिल
जिले के कटोरा रेल्वे स्टेशन में भी ट्रेन को देखने उत्साहित ग्रामवासियों को खड़े देखा गया साथ ही उन्होंने भी ट्रेन का स्वागत किया। ट्रेन का स्वागत कटोरा रेलवे स्टेशन से करने कांग्रेस नेता विजय सिंह भी पहुंचे और सभी ने अपने अपने मोबाइल से तस्वीर बनाकर वीडियो बनाकर शेयर भी किया।
भाजपा छोड़ अन्य राजनीतिक दलों में नहीं दिखा ट्रेन को लेकर उत्साह
बैकुंठपुर रेल्वे स्टेशन पर जहां भाजपा जिला महामंत्री देवेंद्र तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने ट्रेन का स्वागत किया सभी उत्साहित दिखे वहीं अन्य राजनीतिक दलों खासकर प्रदेश के सत्ताधारी दल कांग्रेस के पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं में कोई उत्साह नहीं देखा गया किसी ने स्टेशन पहुंचने या फिर उत्साह जाहिर करने का कोई भी दृश्य कहीं साझा नहीं किया जिससे यह स्पस्ट हुआ कि उन्हें उत्साह या प्रशन्नता नहीं हुई सरगुजा अंचल को मिली दिल्ली राजधानी के लिए सीधी रेल सेवा से,जबकि यह अनुमान लगाया जा रहा था कि इस सुविधा प्राप्ति पर सभी दलों में उत्साह नजर आएगा सभी प्रसन्न नजर आएंगे जैसा होता दिखाई नहीं दिया। लोगों का मानना है कि यह एक ऐसी सुविधा सरगुजा अंचल को मिली है जिसका उत्साह सभी मे बराबर होना चाहिए था और सभी को प्रसन्नता जाहिर करनी चाहिए थी।
बैकुंठपुर रेल्वे स्टेशन पर नहीं रुकेगी आज ट्रेन,हमे मालूम था,देवेंद्र तिवारी जिला महामंत्री भाजपा
बैकुंठपुर रेल्वे स्टेशन पर ट्रेन नहीं रुकेगी यह हमें मालूम था ऐसा कहना है भाजपा महामंत्री देवेंद्र तिवारी का,उन्होंने कहा कि दिल्ली के लिए सीधी रेल सेवा का शुभारंभ हुआ और यह आज नहीं कई दशकों पुरानी मांग थी जिसे देश के वर्तमान प्रधानमंत्री ने पूरा किया। पूर्व की कांग्रेस सरकार ने सरगुजा का विकास कभी नहीं होने दिया और रेल सेवा का विस्तार भी सरगुजा अंचल में नहीं होने दिया जिसे आज देश की हमारी भाजपा सरकार ने पूरा किया है जो हमारे लिए और सम्पूर्ण सरगुजा वासियों के लिए उत्साह का विषय है। आज प्रारंभ दिवस ट्रेन बैकुंठपुर रोड रेल्वे स्टेशन पर नहीं रुकेगी यह हमें मालूम था और आने वाले समय मे यह बैकुंठपुर रोड रेल्वे स्टेशन पर रुकेगी यह भी हमे मालूम था उसके बावजूद भी हम अपने उत्साह को नहीं रोक पाने की वजह से बैकुंठपुर रेल्वे स्टेशन ट्रेन का स्वागत करने पहुंचे हैं क्योंकि अब हमें रेल मामले में एक उपलब्धि और बड़ी उपलब्धि प्राप्त हुई है। भाजपा नेता देवेंद्र तिवारी का कहना है कि जो लोग खासकर अन्य राजनीतिक दलों के वह लोग जो आज ट्रेन को लेकर उत्साहित नही नजर आ रहें हैं वही इस ट्रेन में यात्रा करेंगे और सुविधा का भरपूर लाभ लेंगे। उन्हें उत्साह नहीं है लेकिन हम उन्हें भी इस उपलब्धि की बधाई देते हैं।
ट्रेन कटोरा रेल्वे स्टेशन में रुके होगी मांग,बैकुंठपुर रोड रेल्वे स्टेशन में हमने मनाया उत्साह,लक्ष्मण राजवाड़े
सरगुजा अंचल को देश के प्रधानमंत्री रेलमंत्री सहित सरगुजा सांसद व केंद्र में राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने एक बड़ी सौगात दी है। सरगुजा को रेल मामले में पुरानी सरकार ने पिछड़ा बना दिया था वहीं हावड़ा मुंबई रेल मार्ग जो हावड़ा से मुंबई को जोड़ने वाला सबसे सुगम व कम दूरी वाला मार्ग था उसे भी शुरू करने में पूर्व की सरकारों ने ध्यान नहीं दिया था जिसकी वजह से कहीं न कहीं हमारा सरगुजा अंचल रेल मामलों में पिछड़ गया थाऔर सरगुजा का विकास भी थम गया था। बड़े उत्साह का विषय है कि देश की राजधानी से सीधे रेल सेवा से हम जुड़ सके और अब दिल्ली दूर नहीं वाली कहावत चरितार्थ हुई। बैकुंठपुर रेल्वे स्टेशन में ट्रेन नहीं रुकी अगली बार से रुकेगी यह मालूम था हमे लेकिन क्षेत्र के लिए मिली सौगात के उत्साह में हम खुद को रोक नहीं सके और बैकुंठपुर रेल्वे स्टेशन जाकर हमने उत्साह मनाया और ट्रेन को अपने सामने से जाते देखकर प्रसन्न हुए। कटोरा रेल्वे स्टेशन में ट्रेन रुके यह हम मांग करेंगे और हम इस बात से भी उत्साहित हैं कि हावड़ा मुंबई रेल मार्ग सरगुजा अंचल से होकर गुजरेगा जो सबसे बड़ी उपलब्धि क्षेत्र के लिए होगी और इस सोच की जनक देश की वर्तमान भाजपा सरकार है।