उदयपुर 14 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। इंडियन फ़ार्मासिस्ट एसोसिएशन सरगुज़ा संभाग की महत्वपूर्ण बैठक 17 जुलाई को हैप्पी स्टे होटल अम्बिकापुर में रखा गया है । इंडीयन फ़ार्मासिस्ट एसोसिएशन देशभर के 12 लाख से भी अधिक पंजीकृत फ़ार्मासिस्टों के हित में लगातार कार्य कर रहा है । हाल ही में आईपीए गुजरात स्टेट ब्रांच के अध्यक्ष डॉक्टर मोंटू पटेल फ़ार्मेसी काउन्सिल ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष निर्वाचित हुवे हैं । यह आईपीए के कार्यों का नतीजा ही है जहाँ संगठन के पदाधिकारी पीसीआई अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण संवैधानिक पदों पर हैं। आईपीए छत्तीसगढ़ स्टेट ब्रांच लगातार प्रदेशभर के पंजीकृत फ़ार्मासिस्टों को संगठन से जोड़ रहा है अभी तक 1000 से भी अधिक फ़ार्मासिस्ट संगठन की विधिवत सदस्यता ले चुके हैं । अम्बिकापुर में आयोजित संभागीय बैठक में कोरिया , बलरामपुर , सूरजपुर , जशपुर एवं सरगुज़ा जिलों के फ़ार्मासिस्ट शामिल होंगे । बैठक में जिलों के फ़ार्मासिस्टों को ड्रग लाइसेन्स बनवाने में होने वाली समस्याओं , फ़ार्मेसी पंजीयन नवीनीकरण में हो रहे अनावश्यक विलंब एवं रोज़गार संबंधी विषयों का निराकरण किया जाएगा। आईपीए चाहता है कि सरगुज़ा संभाग के फ़ार्मासिस्टों को राजधानी में हो रही फ़ार्मेसी संबंधी गतिविधियों से सीधे तौर पर जोड़ने के लिए आगामी फ़ार्मेसी काउन्सिल चुनाव में संभाग से प्रतिनिधित्व मिले। उक्ताशय की जानकारी इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन सरगुजा जिले के सचिव विकास तिवारी के द्वारा प्रदान की गई।
Check Also
बिलासपुर@ मासूम बेटी की गुहार पर हाईकोर्ट ने दिए निष्पक्ष जांच के आदेश
Share बिलासपुर 08 नवम्बर 2024 (ए)।छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचा देने वाले लोहारीडीह निवासी …