अम्बिकापुर 14 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। पिछले 4 महीने से जबड़े की कैंसर से एक वृद्ध पीडि़त था। मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर उसकी जान बचाई है। नवापारा अंबिकापुर निवासी ज्ञानमणी मिंज उम्र 62 वर्ष 4 महीने से जबड़े के कैंसर से पीडि़त था। परिजन उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया था। जांच में जबड़े का कैंसर पाया गया। चिकित्सक डॉ. एसपी कुजूर, डॉ. नितेश राय व डॉ. प्रवीण की टीम ने सफल ऑपरेशन कर मरीज की जान बचाई है। इस ऑपरेशन के दौरान एनेस्थिसिया विभाग के डॉ. रजनी व स्टाफ नर्स मौजूद थे। डॉ. एसपी कुजूर ने बताया कि वर्षों से जबड़े के कैंसर का सफल ऑपरेशन कर संभाग वासियों की स्वास्थ्य सुविधा प्रदान किया जा रहा है।
