Breaking News

खराब फॉर्म से जूझ रहे कोहली पर सौरव गांगुली का बयान, उनको अपना रास्ता तलाशना है

Share

एजेंसी, नई दिल्ली 14 जुलाई 2022 भारत के सफलतम कप्तानों में से एक गांगुली ने कहा कि खेल में ये चीजें होती हैं। यह सचिन, राहुल और मेरे, सबके साथ हुआ। यह भविष्य के खिलाड़ियों के साथ भी होगा। यह खेल का हिस्सा है और एक खिलाड़ी के रूप में आपको बस अपना खेल खेलने की जरूरत है।

खराब फॉर्म से जूझ रहे भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली का बड़ा बयान सामने आया है। अपने बयान में गांगुली ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली के नंबरों को देखें तो ऐसा बिना क्षमता और गुणवत्ता के नहीं हो सकता है। हां, उनका कठिन समय चल रहा है और वे जानते हैं कि वे खुद एक महान खिलाड़ी रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे खुद जानते हैं कि उनके अपने मानकों से यह अच्छा नहीं रहा है और मैं उन्हें वापस अच्छा करते हुए देख रहा हूं। लेकिन उन्हें एक ऐसा रास्ता खोजना होगा जो उन्हें सफल बना सके जैसे पिछले 12-13 वर्षों से कर रहे हैं या शायद इससे भी अच्छा। 

भारत के सफलतम कप्तानों में से एक गांगुली ने कहा कि खेल में ये चीजें होती हैं। यह सचिन, राहुल और मेरे, सबके साथ हुआ। यह भविष्य के खिलाड़ियों के साथ भी होगा। यह खेल का हिस्सा है और एक खिलाड़ी के रूप में आपको बस अपना खेल खेलने की जरूरत है। सौरव गांगुली का यह बयान ऐसे समय में आया है जब विराट कोहली लगातार आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। विराट कोहली का आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक 2019 में आया था। टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है और वहां भी विराट कोहली का प्रदर्शन सही नहीं है। 

अपने कार्यकाल पर बयान

बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल और कोविड चुनौतियों पर बोलेते हुए सौरव गांगुली ने कहा कि यह चुनौतीपूर्ण था क्योंकि इससे पहले किसी ने भी कोविड को नहीं देखा था। इसने दुनिया को रोक दिया था लेकिन हम क्रिकेट को आगे बढ़ाने में कामयाब रहे क्योंकि आप जानते हैं कि प्रसारण अधिकार असाधारण रूप से अच्छी तरह से चले गए हैं। उन्होंने कहा कि मैं कभी भी खेल के साथ पैसे की बराबरी नहीं करता, लेकिन पैसा होना अच्छा है क्योंकि बुनियादी ढांचे का निर्माण उसी तरह से किया जाता है। भारतीय क्रिकेट मजबूत स्थिति में है। जब हम खत्म कर लेंगे तो कोई और आकर भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाएगा। खिलाड़ी और प्रशासक ही खेल को आगे ले जाते हैं। 

एशिया कप 

श्रीलंका में एशिया कप पर BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि मैं फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं कर सकता। हम निगरानी रखेंगे। ऑस्ट्रेलिया इस समय वहां खेल रहा है। श्रीलंकाई टीम वास्तव में बहुत अच्छा कर रही है। तो चलिए एक महीने का इंतजार करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे ब्रिटिश संसद द्वारा एक बंगाली के रूप में सम्मानित किया गया था, इसलिए यह एक अच्छा एहसास था। यह संसद में था। उन्होंने छह महीने पहले मुझसे संपर्क किया था। वे हर साल यह पुरस्कार देते हैं।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ 4 शहर,25 मैच,लीजेंड्स लीग के शेड्यूल का ऐलान

Share @ खूबसूरत वादियों में होगा फाइनल नई दिल्ली,06 सितम्बर 2024 । लीजेंड्स लीग क्रिकेट …

Leave a Reply