नाबालिग को उठा ले गए, मुस्लिम युवक से कराया निकाह, हिंदुओं ने किया जरदारी हाउस का घेराव

Share

वर्ल्ड डेस्क, इस्लामाबाद 14 जुलाई 2022 पाकिस्तान में हिंदू लड़कियों के जबरन धर्मांतरण और अपहरण के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। इसमें बहुसंख्यक समाज की भी मौन सहमति साफ नजर आती है। पाकिस्तान में हिंदुओं पर जुल्म एक बार फिर बढ़ गए हैं। अब नवाशहर में 16 साल की एक लड़की का अपहरण कर उसका जबरन धर्मांतरण कराने और मुस्लिम युवक से शादी का मामला सामने आया है। इससे भड़के हिंदुओं ने पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के घर के बाहर प्रदर्शन कर ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने व अपहृत हिंदू लड़की को मुक्त कराने की मांग की।   

पाकिस्तान में हिंदू लड़कियों के जबरन धर्मांतरण और अपहरण के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। इसमें बहुसंख्यक समाज की भी मौन सहमति साफ नजर आती है। नवाशहर की ताजा घटना से हिंदुओं में दहशत का माहौल है। अपहृत लड़की का नाम करीना बताया गया है। आरोप है कि छह दिन पहले अहमद शहर के उन्नार मोहल्ले से करीना का अपहरण किया गया। हालांकि पुलिस ने अपहरण के आरोप को नकारा है। 

एसएसपी बोले-अपहरण नहीं हुआ, लड़की भाग कर गई

पूर्व राष्ट्रपति के घर के बाहर प्रदर्शन करने वालों का कहना है कि लड़की का अपहरण किया गया है, लेकिन नवाशहर के एसएसपी अमीर सउद मगसी का कहना है कि करीना का अपहरण नहीं हुआ, बल्कि वह मीर मोहम्मद गांव के खलील रहमान जोनो के साथ भाग गई है। उसने कराची की कोर्ट में खलील से शादी कर ली है। डॉन में छपी रिपोर्ट के अनुसार मगसी ने बताया कि सुंदरमल की शिकायत पर धारा 365-B के तहत खलील के पिता असगर जोनो को गिरफ्तार किया है। खलील और असगर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन्होंने खलील की शादी का कथित निकाहनामा भी साझा किया है। पुलिस के अनुसार करीना को अब सिंध हाई कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहां उससे पूछा जाएगा कि वह किसके साथ रहना चाहती है।

 हिंदू पंचायत ने एसएसपी का दावा खारिज किया

उधर, हिंदू पंचायत के लाजपत राय ने पुलिस के दावे को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने केस दर्ज किया, लेकिन वह अपहृत लड़की को मुक्त नहीं करा रही है। उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया है।


Share

Check Also

स्वीटजरलैंड@ राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड की शानदार जीत

Share @ डोनाल्ड ट्रंप होंगे अमेरिका के 47 वें राष्ट्रपति…@ पहली बार 270 का जादुई …

Leave a Reply