Breaking News

बैकुण्ठपुर @आखिर बैकुंठपुर विधायक को याद आ ही गई पटना की…लगातार पहुंच रहीं पटना

Share

साढ़े तीन साल के कार्यकाल में लगातार पटना पहुंचकर विधायक कर रहीं जनसम्पर्क।
अपने काका की तरह अब अकेले ही विधानसभा के दौरे पर भी नजर आने लगीं विधायक।
आदिम जाति सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष निवर्तमान एवम कांग्रेस नेता के घर पटना पहुंची थीं विधायक।

-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 13 जुलाई 2022 (घटती-घटना)।
आखिरकार बैकुंठपुर विधायक को याद आ ही गई ग्राम पंचायत पटना की,लगातार पहुंच रहीं ग्राम पटना। साढ़े तीन साल के कार्यकाल में लगातार पटना पहुंचकर विधायक कर रहीं हैं जनसम्पर्क।
अपने काका की तरह अब अकेले ही विधानसभा के दौरे पर भी नजर आने लगीं विधायक आदिम जाति सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष निवर्तमान एवम कांग्रेस नेता के घर पटना पहुंची थीं विधायक। कांग्रेस नेता के घर पहुंची विधायक से मिलने पहुंचे ग्राम पंचायत पटना के व्यव्सायी भी। सभी से ग्राम विकास विषय पर विधायक की हुई घण्टो चर्चा, विधायक से व्यवसाइयों ने कही अपनी बात। विधायक में आये अचानक बदलाव को लेकर चर्चा, कहीं यह 2023 के लिए तैयारियों का आगाज तो नहीं।
बैकुंठपुर विधानसभा की विधायक लगातार पटना क्षेत्र में दौरा करती नजर आ रहीं हैं। साढ़े तीन सालों बाद विधायक कई बार पटना क्षेत्र में दौरे पर देखी जा रहीं हैं और अब उनके दौरे में यह भी देखा जा रहा है कि वह अकेले ही दौरा कर रहीं हैं वहीं वह लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास कर रहीं हैं और उसके निराकरण का आश्वासन भी दे रहीं हैं। विधायक साढ़े तीन सालों तक पटना क्षेत्र से दूरी बनाए हुईं थीं और अचानक उनके क्षेत्र में दौरे से अब यह चर्चा भी हो रही है कि 2023 नजदीक है इसलिए भी दौरा जारी है और इसीलिए विधायक को पटना क्षेत्र की याद आ रही है और वह बार बार क्षेत्र में पहुंच रहीं हैं।
अपने काका की तरह अकेले दौरे पर नजर आ रहीं हैं विधायक
बैकुंठपुर विधायक अपने काका स्व डॉ रामचंद्र सिंहदेव की तरह अकेले दौरे पर निकल रहीं हैं और लोगों से मिलकर उनका हाल चाल जान रहीं हैं यह देखा जा रहा है। अपने भ्रमण कार्यक्रमों में वह पटना भी लगातार पहुंच रहीं हैं यह भी अब देखा जा रहा है।
सहकारी समिति के निवर्तमान अध्यक्ष के घर पहुंची विधायक
पटना के निवासी आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के निवर्तमान अध्यक्ष विजय सिंह के घर पहुंची विधायक ने उनके घर पर जहां उनके घर के सदस्यों से मुलाकात की वहीं उन्होंने वहीं पटना ग्राम के कई व्यवसाइयों से भी मुलाकात कर उनसे ग्राम की समस्याओं के बारे में जानने की कोशिश की वहीं उन्होंने ग्राम की समस्याओं से निराकरण के लिए हर संभव प्रयास हेतु भी उन्होंने व्यवसाइयों को आश्वासन दिया।


Share

Check Also

कोरिया,@छोटे कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करके क्या बड़े अधिकारियों को बचाया जा रहा,वनपाल एवं वनरक्षक हुआ निलंबित?

Share जब राष्ट्रीय पशु के मौत पर लापरवाही की आ रही थी बू, फिर भी …

Leave a Reply