बैकुण्ठपुर@वरिष्ठों के मार्गदर्शन में काम करेगी भाजयुमों टीमःमनोज शुक्ला

Share


-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 13 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। भारतीय जनता पार्टी अपनी आगामी रणनीति को लेकर जनता के बीच अब जाने की पूरी तैयारी में है विधानसभा चुनाव 2023 की सुगबुगाहट अब लगभग होने सी लगी है पिछले दिनों भाजपा युवामोर्चा के जिला बैठक के बाद अब कोरिया जिले में मंडलों के बैठकों का दौर जारी है इसी क्रम में कल भाजपा युवामोर्चा मनेन्द्रगढ़ मण्डल की बैठक भाजयुमों मण्डल अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा के नेतृत्व में सम्प्पन्न हुई, बैठक में भाजपा युवामोर्चा जिला उपाध्यक्ष व मनेन्द्रगढ़ के प्रभारी मनोज शुक्ला ने अपने जोशीले अंदाज में श्रधेय अटल बिहारी वाजपेयी जी को नमन करते हुए उनकी पंक्तियों से अपने उद्बोधन की शुरुआत की उन्होंने कहा कि अटल जी कहते थे कि भारत कोई भूमि का टुकटा नही बल्कि, ये वंदन की धरती है अभिनन्दन की धरती है, ये अर्पण की भूमि है समर्पण की भूमि है यहाँ की नदी- नदी गंगा और कंकण- कंकण शंकर है की पंक्तियों से युवाओं का ध्यान आकर्षित करते हुए युवाओं के अंदर जोश भरने का काम किया उन्होंने भाजपा के इतिहास को बताते हुए युवाओं को बताया कि किस तरह से 2 सीटों की शुरुआत से आज पूर्ण बहुमत तक सफर तय हुआ है उन्होंने कहा कि ये भारत भूमि हमारी माँ है और अपनी माँ के सेवा भावना से हमे राजनीति करनी है और अपने देश,धर्म संमाज के सेवा भावना से युवाओं को राजनीति में आगे आना होगा उन्होंने युवाओं का आवाहन करते हुए हर एक मतदान केन्द्र में 20 जवान तैयार करने को कहा,बेरोजगारी भत्ते को लेकर सरकार को घेरा और किसानों के हित में लड़ाई लड़ने की बात कही,युवामोर्चा के बल पर 2023 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का आवाहन किया, उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के आगामी सभी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिए भी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं से आवाहन किया श्री शुक्ला ने कहा कि भाजपा युवामोर्चा अपने शीर्ष नेतृत्व के मार्गदर्शन में रहकर सदैव पार्टी के रीति नीति के अनुसार कार्यों को गति प्रदान करेगा,बैठक को भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि युवामोर्चा पार्टी के रीढ़ की हड्डि है और पार्टी को मजबूती प्रदान करती है सभी को साथ मिलकर पार्टी का काम करना है उन्होंने युवाओं का उत्साहवर्धन किया और सदैव उनके साथ खड़े रहने का वादा भी किया


Share

Check Also

अंबिकापुर,@बाइक सवार तीन बदमाशों ने लुचकी घाट के पास युवती का स्कूटी व मोबाइल लूटे

Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे लुचकी घाट के पास 23 नवंबर की …

Leave a Reply