बैकुण्ठपुर@सलाहकार समिति के सदस्य का दायित्व मलते ही राजन कार्यों में जुटे

Share


-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 13 जुलाई 2022(घटती-घटना)।
कोरिया जिले के भरतपुर सोनहत विधानसभा के युवा कांग्रेस नेता व विधायक प्रतिनिधि राजन पांडे एक ऐसे युवा नेता है जिन्हें जिम्मेदारी यदि मिलती है तो उस जिम्मेदारी को वह बड़ी शिद्दत व लगन से निभाते हैं, मिली जिम्मेदारी को वह लोगो के हित के लिए समर्पित कर देते हैं, यही वजह है की सांसद व विधयाक राजन पाण्डे पर अटूट भरोसा करते है, हाल ही में राजन पाण्डे को विधयाक गुलाब कमरों के अनुशंसा पर कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत के द्वारा भारत संचार निगम लिमिटेड (भारत सरकार उपकरण) छत्तीसगढ़ के टेलीफोन का सलाहकार समिति का सदस्य बनाया गया था, सदस्य बनते ही राजन पांडे क्षेत्र के लोगो की बीएसएनएल से संबंधित समस्यों को लेकर भारत संचार निगम बिलासपुर के महाप्रबंधक से मुलाकात करने पहुच गए, जहा सलाहकार समिति के सदस्य एवं विधायक प्रतिनिधि राजन पाण्डेय ने भारत संचार निगम बिलासपुर के महाप्रबंधक से मुलाकात के दौरान समस्यों पर लंबी चर्चा करते हुए कहा की जिला व संभाग स्तर पर बीएसएनएल को लेकर लोग काफी परेशान रहते है, कोरिया जिले में अधिकांश समय बीएसएनएल का नेटवर्क नही रहने की वजह से लोगो का संम्पर्क नहीं हो पता है जानकारी देते हुए तत्काल आवश्यक सुधार की मांग किया, जिले व संभाग स्तर पर बीएसएनल से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराते हुए उन्हें बताया कि बीएसएनल भारत सरकार का उपकरण है और इस उपकरण पर लोगों का अटूट विश्वास है पर सुविधा व सर्विस अच्छी ना मिलने की वजह से लोगों का आक्रोश भी बीएसएनल के प्रति देखा जाता है, उन्होंने यह भी बतया की बीएसएनल कैसे उपभोक्ताओं के लिए अच्छा हो सकता है इसके लिए उन्होंने उचित सलाह देते हुए कहा की बीएसएनल का प्लान सब से सस्ता है फिर भी बेहतर सर्विस ना होने की वजह से लोग इसका उपयोग करने से कतराते हैं बीएसएनल के लिए लोगों की धारणा गलत होती जा रही है जिससे बेहतर सर्विस से अच्छा किया जा सकता है। गांव-गांव में बीएसएनल का नेटवर्क का जाल बिछा हुआ है बस उसे बेहतर सर्विस से अच्छा किया जा सकता है आज भी बीएसएनल चाहे तो गांव को दूरसंचार की कनेक्टिविटी से जुड़ सकता है जहां पर आज भी किसी भी कंपनी का नेटवर्क नहीं पकड़ता कोरिया जिले में कई ऐसे गांव है जहां आज भी लोग फोन नहीं रखते क्योंकि नेटवर्क नहीं रहता, यदि उन गांव में संचार क्रांति को बढ़ाना है तो वहां पर मोबाइल नेटवर्क के लिए नए टावर लगाया जा सकता है, कुछ ऐसे भी जगह है जहां पहले से ही बीएसएनल का टावर लगे थे और देखरेख के अभाव में वह बंद पड़े हुए हैं, उसके सामान चोरी हो गए हैं जबकि उसमें लाखों खर्च करने के बावजूद वह टावर लोगों के उपयोग नहीं आ रहा, सोनहत में नेटवर्क ना होने की बात पर महा प्रबन्धक ने तत्काल आवश्यक सुधार एवं खराब बैटरी को बदलने के निर्देश दिए, इस दौरान मजदूर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रेम सागर तिवारी भी उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply