-नगर संवाददाता-
अम्बिकापुर, 13 जुलाई 2022(घटती-घटना)। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी सावन में एक बार फिर सावन श्रृंगार मेला सीजन 2- के आयोजन की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। इस आयोजन को लेकर महिलाओं के ग्रुप की प्रमुख सविता सिंह ने बुधवार को प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि यह आयोजन 16 जुलाई को नगर के खरसिया चौक के समीप सिमरन पार्टी लॉन में रखा गया है। यह आयोजन सिर्फ महिलाओं के लिए है। ऐसी महिलाएं जो अपने घरेलू दिनचर्या में व्यस्त रहती हैं या फिर नौकरी में रहने के बाद दूसरा और कोई काम नहीं कर पाती, उन महिलाओं को एक प्लेटफार्म प्रदान करना इस आयोजन का उद्देश्य है। इस आयोजन में 4 कैटेगरी की महिलाओं को शामिल किया गया है। जिसमें शादीशुदा और अनमैरिड के अलावा सासू मां और दादी मां के लिए एक ही छत के नीचे कई इवेंट कराया जाएगा। इस आयोजन में सभी समुदाय की महिलाएं हिस्सा ले सकती हैं। सावन श्रृंगार मेला में ड्रेस कोड हरे रंग का होगा। आयोजन में हर कैटेगरी में सावन सुंदरी का भी चुनाव किया जाएगा। इसके अलावा डांस प्रतिभागियों के लिए कई इवेंट्स रखे गए हैं। आयोजन कर्ता महिलाओं ने बताया कि इस बार सावन श्रृंगार मेला में 400 से ज्यादा महिलाओं की उपस्थिति कि उन्हें उम्मीद है। यह आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा और इसके लिए सिर्फ एंट्री फीस ढाई सौ रुपए जमा करनी होगी। यह भी बताया गया कि इस आयोजन में मेकअप आर्टिस्ट संबलपुर से सुनीता सोनी व झारसुगड़ा से समाजसेवी ममता पटवा के साथ-साथ कई अतिथि भी शामिल हो रहे हैं। प्रेस वार्ता के दौरान ग्रुप की सदस्य संध्या सिंह, रानू सिंह ,सपना सिंह, ऐश्वर्या डबराल, आशा श्रीवास्तव, संगीता सिंह मौजूद थे।
Check Also
अंबिकापुर,@बाइक सवार तीन बदमाशों ने लुचकी घाट के पास युवती का स्कूटी व मोबाइल लूटे
Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे लुचकी घाट के पास 23 नवंबर की …