अम्बिकापुर@पुलिसकर्मियों के वजन के हिसाब से प्रदान किया गया डाइट चार्ट

Share

अम्बिकापुर13 जुलाई 2022(घटती-घटना)। सरगुजा जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए फिटनेस कैंप का आयोजन किया गया। फिटनेस कैंप के माध्यम से पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित किया गया, सभी पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य को देखते हुए जिला अस्पताल अंबिकापुर एवं पुलिस अस्पताल अंबिकापुर के डॉक्टर की देखरेख में सभी पुलिसकर्मियों के वजन के हिसाब से डाइट चार्ट प्रदान किया गया। पुलिसकर्मियों की भागदौड़ भरी जिंदगी में स्वयं के लिए समय नहीं मिल पाने से खानपान सही नहीं होने से, उनका वजन अनियंत्रित हो जाता है और समय से पहले ही पुलिसकर्मी कई रोगों से पीडि़त हो जाते हैं। पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता के निर्देशन में सभी पुलिसकर्मियों को फिट करने के उद्देश्य से फिट -कॉप फिट सिटी योजना का शुभारंभ किया गया है। बुधवार को डॉ. अम्बिका पटेल चिकित्सा अधिकारी पुलिस चिकित्सालय अम्बिकापुर, डॉ. सुमन सिंह मुख्य डाइटीशियन जिला चिकित्सालय अम्बिकापुर की देखरेख में फिटनेस कैंप लगाकर पुलिस कर्मचारियों को नियमित एवं समय पर भोजन करने एवं भोजन संबंधी नियंत्रण एवं नियमित व्यायाम करने हेतु बताया गया। कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक एसएस पैकरा, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशात देवांगन रक्षित निरीक्षक जयराम चरमाको, कोतवाली थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह, उप निरीक्षक डाकेश्वर सिंह, सहायक उप निरीक्षक, विवेक शुक्ला एवं सरगुजा जिले के समस्त पुलिस, अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply