दिल्ली@विदेश घूमने गया था ये शादीशुदा जोड़ा

Share

वापस लौटे 2 ट्रॉली भर बदूको के साथ,फिर एयरपोर्ट पर जो हुआ
दिल्ली , 13 जुलाई 2022। लोग अक्सर विदेशो मे घूमने या अपनी छुट्टिया बिताने जाते है। और विदेश से वे ऐसी चीजे लेकर आते है जिसे देखकर वे जीवनभर याद रख सके कि वे इस जगह घूमने गए हुए थे। लेकिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का एक कपल विदेश घूमने गया और वहा से वापिस लेकर आया है जानकार आप यकीन नही कर पाएगे।
राष्ट्रीय राजधानी के आईजीआई हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ सीमा शुल्क अधिकारी ने समाचार एजेसी एएनआई को बताया, “उन्होने स्वीकार किया (उन्होने पहले) 12 लाख से अधिक मूल्य की 25 बदूको की तस्करी की थी।”बैलिस्टिक्स रिपोर्ट इस बात की पुष्टि करेगी कि बदूके असली है या नही दिल्ली मे ऐसी बड़ी मात्रा मे बदूके मिलना बड़ी साजिश को अजाम देने की ओर भी इशारा कर रहा है। ऐसे मे अधिकारियो के लिए ये बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।


Share

Check Also

बेगूसराय@ अपराधियों ने घर में घुसकर लड़की पर फें का तेजाब

Share बेगूसराय,06 अप्रैल 2025 (ए)। बिहार में एक लड़की पर तेजाब से हमला कर अपराधियों …

Leave a Reply