तरंग हिल-अंबाजी-आबू रोड रेललाइन परियोजना 2026-27 तक होगी पूरी, मिली मंजूरी

Share

बिज़नेस डेक्स नई दिल्ली 13 जुलाई 2022। मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह भी बताया है कि इस रेल लाइन की लंबाई 116.65 किलोमीटर होगी। इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत राशि 2798.16 करोड़ होगी जबकि यह साल 2026-27 तक बनकर तैयार होगा।

केंद्र सरकार की कैबिनेट ने तरंगा हिल-अंबाजी-अबु रोड के लिए नई रेल लाइन के निर्माण को मंजूरी दे दी है। इस रेल लाइन के बन जाने से इन जगहों की कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी साथ ही मोबिलिटी में भी इजाफा होगा। इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत राशि 2798.16 करोड़ होगी जबकि यह साल 2026-27 तक बनकर तैयार होगा।  सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार के पत्रकारों से बातचीत के दौरान कैबिनेट में लिए गए इस निर्णय के बारे में जानकारी दी है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह भी बताया है कि इस रेल लाइन की लंबाई 116.65 किलोमीटर होगी। सरकार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इस रेल लाइन के निर्माण प्रोजेक्ट में लगभग 40 लाख मानव बल रोजगार दिवस का सृजन होगा। इस परियोजना के पूरा हो जाने के बाद से क्षेत्र में निवेश के लिए निवेशक आकर्षित होंगे जिसे इलाके का सामाजिक और आर्थिक विकास भी सुनिश्चत होगा। 


Share

Check Also

पेट्रोलियम पर शुल्क से सरकार को 4.3 लाख करोड़ की कमाई

Share बिजनेस डेस्क एजेंसी नई दिल्ली 20 जुलाई 2022। भारत में वित्त वर्ष 2021-22 के …

Leave a Reply