रोहित शर्मा के छक्के से घायल हुई स्टैंड में बैठी छोटी बच्ची, इलाज के लिए दौड़ पड़े फीजियो देखें वीडियो

Share

खेल ANI 13 लंदन जुलाई 2022रोहित शर्मा के बल्ले से लगा छक्का था। रोहित के बल्ले से लगा छक्का स्टैंड में एक 6 साल की बच्ची को चोटिल कर गया। मैच के दौरान रोहित ने गेंद को स्टैंड की सैर पर भेज दिया लेकिन वहा पर बैठी एक बच्ची को गेंद लग गयी।

भारत और इंग्लैंड के बीच पहले वनडे मैच के दौरान कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से चौकों-छक्कों की बारिश हो रही थी। पूरे स्टेडिम में इंडिया-इंडिया का शौर सुनाई पड़ रहा था। फिर अचानक कुछ देर के लिए यह शौर शांत हो गया। शांत होने की वजह रोहित के बल्ले से रनों की बारिश कम होना नहीं था बल्कि रोहित शर्मा के बल्ले से लगा छक्का था। रोहित के बल्ले से लगा छक्का स्टैंड में एक 6 साल की बच्ची को चोटिल कर गया। मैच के दौरान रोहित ने गेंद को स्टैंड की सैर पर भेज दिया लेकिन वहा पर बैठी एक बच्ची को गेंद लग गयी। इस घटना के तुरंत बाद फीडियो बच्ची के इलाज के लिए भागते दिखाई दिए। बच्ची की जांच की गयी और बाद में एक राहत वाली खबर आयी कि बच्ची को ज्यादा चोट नहीं लगी थी। बच्ची ठीक है। बच्ची का नाम मारी साल्वी बताया जा रहा है जिसकी उम्र 6 साल है।

https://twitter.com/i/status/1546878622845501442

वहीं अलग मैच की बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने कहर बरपाती गेंदबाजी करते हुए अपने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके छह विकेट चटकाये जिसकी मदद से भारत ने मंगलवार को पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को दस विकेट से हरा दिया। पिच पर घास को देखते हुए भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया और बुमराह की अगुवाई में भारतीय तेज गेंदबाजों ने इसे सही साबित करते हुए इंग्लैंड को 110 रन पर समेट दिया जो भारत के खिलाफ उसका न्यूनतम स्कोर था। बुमराह ने 7.2 ओवर में 19 रन देकर छह विकेट लिये। 

वह इंग्लैंड में किसी वनडे मैच में पांच या अधिक विकेट लेने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बन गए। जवाब में कप्तान रोहित शर्मा ने 58 गेंद में नाबाद 76 और शिखर धवन ने 54 गेंद में नाबाद 31 रन बनाकर भारत को 18.4 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाये जीत दिला दी। धवन को लय में आने में समय लगा लेकिन रोहित ने दर्शनीय शॉट्स खेलकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। उन्होंने क्रिस ओवर्टन को बेहतरीन छक्का और चौका लगाया। शुरूआती 17 गेंदों में सिर्फ दो रन बना सके धवन ने रीस टॉपले को लगातार दो चौके लगाये। इस बीच रोहित ने ब्राइडन चेस को अपनी पारी का तीसरा छक्का लगाकर अर्धशतक पूरा किया। 

उन्होंने चेस को अपनी पारी का पांचवां छक्का भी जड़ा जबकि धवन ने विजयी चौका लगाया। इससे पहले गेंद बढिया स्विंग और सीम ले रही थी जिससे बुमराह और मोहम्मद शमी और खतरनाक नजर आये। शमी ने सात ओवर में 31 रन देकर तीन विकेट लिये। जैसन रॉय (0) ने बुमराह की बाहर जाती गेंद से छेड़खानी के प्रयास में अपना विकेट गंवाया। दो गेंद बाद फॉर्म में चल रहे जो रूट (0) एक और इनस्विंगर गेंद का इंतजार कर रहे थे लेकिन बुमराह की गेंद आफ स्टम्प के बाहर से उछलती हुई आई और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने आसान कैच लपका।

 दूसरे छोर से शमी ने बेन स्टोक्स को खाता भी नहीं खोलने दिया। पंत ने एक हाथ से उनका दर्शनीय कैच लपका। पंत ने जॉनी बेयरस्टॉ का भी कैच इसी अंदाज में लपका जो सात रन बनाकर बुमराह का तीसरा शिकार हुए। बुमराह ने जल्दी ही इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 26 रन कर दिया जब लियाम लिविंगस्टान (0) पवेलियन लौटे। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने 32 गेंद में सर्वाधिक 30 रन बनाये लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। 

शमी ने शॉर्ट गेंद डालकर बटलर को खराब शॉट खेलने पर मजबूर किया जो डीप स्क्वेयर लेग में कैच देकर लौटे।इस समय इंग्लैंड का स्कोर सात विकेट पर 59 रन था। डेविड विली (26 गेंद में 21 रन) और ब्राइसन कार्स (26 गेंद में 15 रन) ने नौवे विकेट के लिये 35 रन जोड़कर इंग्लैंड को सौ रन के भीतर सिमटने से बचाया। इंग्लैंड का न्यूनतम स्कोर 86 रन है जो 2001 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था। बुमराह ने कार्स को आउट करके अपने वनडे कैरियर में दूसरी बार पारी के पांच विकेट पूरे किये।


Share

Check Also

बैकुण्ठपुर/पटना,@पटना सरपंच गायत्री सिंह मनोनीत हुई प्रथम नगर पंचायत अध्यक्षक्या भाजपा ने गायत्री सिंह को अपने पक्ष में करने खेला दांव?

Share अध्यक्ष पद के लिए प्रबल एवम मजबूत दावेदार साबित हो सकती हैं गायत्री सिंह, …

Leave a Reply