‘रॉकी भाई’ ने की बंपर कमाई, लेकिन शोहरत में ‘विक्रम’ ने मारी बाजी, जानें कैसे?

Share

एंटरटेनमेंट डेस्क, मुंबई 13 जुलाई 2022। ‘केजीएफ:चैप्टर 2’, ‘आरआरआर’ और ‘भूल भुलैया 2’ समेत कई फिल्मों ने साल 2022 में दर्शकों का मनोरंजन किया। कुछ ने ओटीटी पर कमाल दिखाया तो कुछ ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की। हालांकि इन सभी फिल्मों में से सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म कौन-सी है इस बात का खुलासा अब तक नहीं हुआ था। लेकिन अब आईएमडीबी ने ‘मोस्ट वॉच फिल्म ऑफ 2022’ की लिस्ट जारी कर सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्म के नाम के ऊपर से पर्दे हटा दिया है। अगर आप सोच रहे हैं कि साल 2022 की मोस्ट वॉच्ड फिल्म केजीएफ: चैप्टर 2 है तो आप गलत हैं। यहां पढ़िए हमारी रिपोर्ट…

आरआरआर, केजीएफ चैप्टर 2, विक्रम – फोटो : social media

एक बार फिर साउथ ने मारी बाजी
आईएमडीबी द्वारा जारी की गई टॉप 10 लिस्ट में भले ही बॉलीवुड की छह फिल्मों के नाम शामिल हैं लेकिन शीर्ष स्थान पर साउथ की फिल्मों ने कब्जा कर रखा है। जी हां, वर्ल्डवाइड 401 करोड़ रुपये का कारोबार करने वाली विक्रम ने 8.8 रेटिंग हासिल कर पहले स्थान पर जगह बनाई है। वहीं 8.5 की रेटिंग के साथ यश की फिल्म केजीएफ:चैप्टर 2 दूसरे स्थान पर है। बता दें कि इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1207 करोड़ रुपये का कारोबार किया था

द कश्मीर फाइल्स – फोटो : सोशल मीडिया

कश्मीरी पंडितों की दर्दनाक कहानी को मिला कौन-सा स्थान?
कश्मीरी पंडितों के दर्द को दिखाने वाली फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने 8.3 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर है। बता दें कि इस साल रिलीज हुईं तमाम हिंदी फिल्मों में से सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्म बन गई है। जी हां, इस फिल्म ने सम्राट पृथ्वीराज, रनवे 34, ए थर्सडे, झुंड और गंगूबाई काठियावाड़ी को पछाड़ दिया है। अनुपम खेर ने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की है।

केजीएफ चैप्टर 2 और द कश्मीर फाइल्स – फोटो : सोशल मीडिया

यहां देखिए पूरी सूची

फिल्मआईएमडीबी रेटिंगबॉक्स ऑफिस कलेक्शन (वर्ल्डवाइड)
विक्रम8.8401 करोड़ रुपये
केजीएफ: चैप्टर 28.51207 करोड़ रुपये
द कश्मीर फाइल्स8.3341 करोड़ रुपये
हृदयम्8.153.1 करोड़ रुपये
आरआरआर8.01111.7 करोड़ रुपये
ए थर्सडे7.8
झुंड7.423 करोड़ रुपये
सम्राट पृथ्वीराज7.285 करोड़ रुपये
रनवे 347.250.7 करोड़ रुपये
गंगूबाई काठियावाड़ी7.0211.5 करोड़ रुपये

Share

Check Also

50 रुपये लेकर मुंबई आया था राजेन्द्र कुमार

Share मनोरंजन जगत में स्टारडम तो कई लोग हासिल कर लेते हैं, लेकिन इसे संभालना …

Leave a Reply