एंटरटेनमेंट डेस्क, मुंबई 13 जुलाई 2022। बड़े पर्दे पर जब हीरो एंट्री करते हैं तो उनकी पर्सनैलिटी से लेकर लुक्स तक के लोग दीवाने हो जाते हैं। कई हीरो हैं जो 50 की उम्र में भी चार्मिंग लगते हैं लेकिन बिना मेकअप कई अभिनेताओं को पहचानना भी मुश्किल है। बॉलीवुड एक्ट्रेस कई बार अपना नो मेकअप लुक साझा कर चुकी हैं लेकिन शायद आपने अभिनेताओं के बिना मेकअप वाले लुक नहीं देखे होंगे। तो चलिए शाहरुख से लेकर प्रभास तक देखते हैं, बिना मेकअप के कैसे दिखते हैं एक्टर्स।

शाहरुख खान
बॉलीवुड के किंग खान आज भी लोगों को बेहद पसंद हैं। उनकी एक्टिंग दिल जीत लेती है, इसमें कोई दो राय नहीं है और 56 की उम्र में भी वह पर्दे पर काफी हैंडसम दिखाई देते है, जिसे देखकर लगता है जैसे उम्र मानों थम सी गई है। हाल ही में उनकी पठान के सेट की तस्वीर में वह सिक्स एब्स में नजर आए थे, जिसे देखकर ये अंदाजा लगाना मुश्किल है कि शाहरुख 56 साल के हो चुके हैं। हालांकि अगर आपने उनकी नो मेकअप तस्वीर नहीं देखी है तो ये देख लीजिए।

सलमान खान
बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिवल बैचलर सलमान खान की शादी को लेकर तो अक्सर चर्चे चलते रहते हैं और कई खूबसूरत अभिनेत्रियों से उनका नाम भी जुड़ चुका है। सलमान भी 56 के हो चुके हैं और टीवी व बड़े पर्दे पर अब भी उनकी जोड़ी काफी कम उम्र की एक्ट्रेस के साथ बनती है। हालांकि नो मेकअप लुक में सलमान की उम्र साफ पता चलती है।

प्रभास
साउथ अभिनेता प्रभास की फिल्म बाहुबली देखने के बाद से पूरे देश में उनके चाहने वाले हैं। चाहें टोन्ड बॉडी हो या फिर उनका चार्मिंग लुक। उन्हें देखकर नहीं लगता कि वह 42 के हैं। हालांकि बिना मेकअप में प्रभास को पहचानना भी मुश्किल है।

रजनीकांत
अभिनेता रजनीकांत न सिर्फ साउथ में बल्कि बॉलीवुड में भी अपने एक्शन से सबका दिल जीत चुके हैं। उनकी जबरदस्त डायलॉग डिलीवरी और दमदार एक्टिंग देखकर फैंस बस तालियां बजाते नजर आते हैं। हालांकि अब रजनीकांत अपनी उम्र का एक बड़ा पड़ाव पार कर चुके हैं और 70 वर्ष के हैं, लेकिन पर्दे पर अब भी वह जवान नजर आते हैं। बिना मेकअप लुक के रजनीकांत भी बिलकुल अलग दिखाई देते हैं।

अजय देवगन
अभिनेता अजय देवगन के बारे में कहा जाता है कि उनकी उम्र जितनी बढ़ रही है, वह उतने ही जवान होते जा रहे हैं। हाल ही में अभिनेता की फिल्म रनवे 34 रिलीज हुई थी, जिसमें उन्हें पायलट के किरदार में देखा गया था, लेकिन फिल्म में देखकर नहीं लगता कि अभिनेता 53 साल के हो चुके हैं। फिलहाल अजय देवगन भी बिना मेकअप लुक में काफी अलग दिखाई देते हैं।