विश्लेषक बोले, उसूल का सौदा करके भी तेल उत्पादन ज्यादा नहीं बढ़वा पाएंगे बाइडन

Share

वर्ल्ड डेस्क, वाशिंगटन 13 जुलाई 2022  व्हाइट हाउस ने इस यात्रा को अमेरिका की पश्चिम एशिया रणनीति का हिस्सा बताया है। लेकिन विश्लेषकों में आम राय है कि इसके पीछे बाइडन का मकसद सऊदी अरब को कच्चे तेल का अधिक उत्पादन करने के लिए राजी करना है। अमेरिका में इस समय तेल और प्राकृतिक गैस की महंगाई आसमान छू रही है। इस कारण बाइडन की लोकप्रियता में तेजी से गिरावट आई है…

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन पश्चिम एशिया की चार दिन की यात्रा पर निकल चुके हैं। इस दौरान वे इस्राइल, वेस्ट बैंक (इजराइल-फिलस्तीन के बीच विवादित क्षेत्र), और सऊदी अरब जाएंगे। इसके पहले सोमवार को बाइडन ने अमेरिकी अखबार द वाशिंगटन पोस्ट में एक लेख लिख कर अपनी इस यात्रा के बारे में सफाई दी। 2020 में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान बाइडन ने वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद वे सऊदी अरब के युवराज प्रिंस सलमान को दुनिया में ‘पराया’ बना देंगे। लेकिन अब उन्हीं सलमान से मिलने वे सऊदी अरब जा रहे हैं, तो इसको लेकर उठे सवालों का जवाब बाइडन ने अपने लेख में देने की कोशिश की।


Share

Check Also

स्वीटजरलैंड@ राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड की शानदार जीत

Share @ डोनाल्ड ट्रंप होंगे अमेरिका के 47 वें राष्ट्रपति…@ पहली बार 270 का जादुई …

Leave a Reply