जगदलपुर@सुकमा मे आफत की बारिश,राशन के लिए जान जोखिम मे डाल रहे लोग

Share


जगदलपुर, 12 जुलाई 2022। बस्तर सभाग मे बारिश कहर बन कर बरस रही है। यहा भारी बारिश से सभाग के कई जिलो के नदी-नाले उफान पर है। लगातार बारिश से कई गावो का जिला मुख्यालय से सपर्क टूट चुका है। सड़क मार्ग बाधित हुआ है। कई मार्ग तो जलमग्न हो गए है। उफने नदी-नाले पर भी लोग जान जोखिम मे डालकर नदी-नाला पार कर रहे है। बारिश के बीच सुकमा से एक और तस्वीर निकलकर सामने आई है। इसमे ग्रामीण पेट के लिए जान जोखिम मे डालकर उफनते नाले को पार कर रहे है।
दरअसल जिले के कोटा लॉक के अदरूनी इलाके मे ग्रामीण राशन के लिए वैकल्पिक पुल का उपयोग कर रहे है। उफनते नाले मे पेड़ गिराकर ग्रामीणो ने पुल बनाया है। इस पुल को ही पार कर ग्रामीण राशन ला रहे है। वही कोटा लॉक के 5 दर्जन गाव टापू बन गए है। हृ॥ 30 पर बाढ़ का पानी आ गया है। छाीसगढ़ सीमा से लगे आध्र के विरापुरम मे सड़क पर पानी जमा हो गया है। इससे आवागमन पर प्रभाव पड़ रहा है। जबकि कुनावरम मे शबरी नदी पुल को छूकर गुजर रही है और बैक वाटर से हालात बिगड़ सकते है.


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply