रायपुर@बेरोजगारी को लेकर सीएम बघेल ने केद्र सरकार पर बोला हमला

Share


8 साल मे कितने को रोजगार मिला,सूची जारी करे,राष्ट्रपति चुनाव पर भी कसा तज
रायपुर, 12 जुलाई 2022।
राजीव भवन रायपुर मे आयोजित छाीसगढ़ प्रदेश काग्रेस की बैठक खत्म हो गई है. बैठक मे सगठन चुनाव की तैयारियो को लेकर चर्चा की गई. बैठक खत्म होने के बाद मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि जिला और लॉक मे चुनाव अधिकारी जाएगे.
बेरोजगारी को लेकर बीजेपी के बयान पर सीएम बघेल ने कहा कि 8 साल से केद्र मे भाजपा की सरकार है. उनको सूची जारी करना चाहिए कि कितने लोगो को रोजगार दिया गया है. कोरोना काल मे कितने लोग बेरोजगार हुए, उसकी भी सूची जारी करना चाहिए. अग्निवीर जैसा शिक्षावीर चिकित्सा वीर बनाएगे क्या?
राष्ट्रपति चुनाव पर सीएम ने तज कसते हुए कहा कि आत्मा की आवाज सुनकर वोट डाले जाएगे. भाजपा नेताओ को अपने पुराने साथी का सहयोग करना चाहिए. सवाल ऑडियोलॉजी का है. मध्यप्रदेश और छाीसगढ़ आदिवासी बाहुल इलाका है. छाीसगढ़ मे काग्रेस की सरकार ने आदिवासियो के हित मे जिस तरीके से काम किया है. इसकी तुलना मध्य प्रदेश से कर लीजिएगा. आदिवासियो के जीवन स्तर को ऊपर उठाने, उनको अधिकार दिलाने, पेसा नियमावली बनाने को लेकर हो या चाहे जमीन वापस करने की बात हो, सारी चीजो की व्यवस्था छाीसगढ़ मे की गई है. इतना उनके शासित राज्यो मे किया गया है कि नही, उसकी तुलना करनी चाहिए.
दूसरे राज्य मे छग की प्रशसा होना अच्छी बात
केद्रीय मत्रियो के छाीसगढ़ दौरे को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि छाीसगढ़ मॉडल को देखने केद्रीय मत्री छाीसगढ़ आ रहे है. गुजरात मॉडल फेल हो चुका है. छाीसगढ़ मॉडल किस तरीके से काम कर रहे है, कैसा काम किया जा रहा है उसको देखने आ रहे है और प्रशसा करके जा रहे है, यह अच्छी बात है.
गुजरात मे छाीसगढ़ मॉडल की होगी चर्चा
केद्र की भाजपा सरकार आदिवासियो के साथ कुठाराघात करने मे कोई कसर नही छोड़ी है. ऐसे मे आदिवासियो की बात करते है जबकि उनको नुकसान पहुचाने के लिए सारे प्रावधान किए जा रहे है. गुजरात चुनाव पर बघेल ने कहा कि अगली बार थोड़ी कसर रह गई थी. इस बार वह कसर नही रहेगी. सारे मत्री गुजरात जा रहे हो तो छाीसगढ़ मॉडल की भी चर्चा होगी. राज्यपाल द्वारा नियमितीकरण विधेयको को मजूरी देने पर सीएम ने कहा कि बहुत सारे अभी पेडिग है. उसकी भी अपेक्षा करते है. जितने भी पेडिग हमारे विधानसभा अधिनियम बने है सशोधन किए है. जल्दी राज्यपाल उसमे स्वीकृति प्रदान करे.
सड़को का नाम महापुरुषो के नाम से करने जा रहे
नवा रायपुर मे नामकरण को लेकर सीएम ने कहा कि अधूरे सपने देख रहे है. रमन सिह 15 सीटो से 14 सीटो मे रह गए है. 2023 के विधानसभा चुनाव मे 14 से पता नही कितने होगे. उनके कार्यकाल मे महापुरुषो को स्थान नही मिलता था. उनका नाम लेना भी उचित नही समझते थे. हमने महापुरुषो के नाम से कई कार्यक्रम किए और सड़को का नाम भी अब महापुरुषो के नाम से करने जा रहे है. अनेक महापुरुषो के नाम से नामकरण किया गया है. अगर पूर्व मुख्यमत्री डॉ. रमन सिह सहमत होगे तो उनके नाम से भी सड़क का नामकरण कर देगे।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply