Breaking News

कोरबा@मंदिर में चोरी और तोड़फोड़ के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

Share

कोरबा 12 जुलाई 2022(घटती-घटना)। रामपुर चौकी अंतर्गत आईटीआई सिंचाई कॉलोनी रामपुर स्थित एक धार्मिक केंद्र में बीती रात अज्ञात लोगों ने न केवल आभूषण और नकदी की चोरी की बल्कि वहां रखे पवित्र ग्रंथों को भी आग के हवाले कर दिया. परिसर को भी अपवित्र कर देने वाले अज्ञात लोगों का यह कुकृत्य जैसे ही सुबह पुजारी ने देखा उन्होंने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी ढ्ढ यह खबर दावानल की भांति तीव्र गति से फैली और लोग धार्मिक केंद्र के आसपास एकत्रित होने लगे ढ्ढ पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए ढ्ढ उन तत्वों के विषय में जानकारी हासिल करने का प्रयास किया गया, जिन लोगों ने यह हरकत की है ढ्ढ सुराग तलाशने के लिए खोजी डॉग बाघा की भी मदद ली गई। मामले पर तत्काल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 457, 380, 295 ए भादवि के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान मौके पर सीन ऑफ क्राइम यूनिट कोरबा के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी एवं स्निफर डॉग को बुलाकर घटना स्थल का व्यापक रूप से सर्चिंग कराया गया तथा मौके से साक्ष्य एकत्रित किए गए । मुखबिरों से प्राप्त जानकारी , घटनास्थल पर पाए गए साक्ष्य के आधार पर आरोपीगण दादू उर्फ चंद्रभुवन पिता मंगल सिंह एवं दर्शन लाल पिता गोवर्धन लाल को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया ढ्ढ जिनके द्वारा घटना घटित करना स्वीकार किया गया है । मामले में विवेचना कर आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । वहीं पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया ।


Share

Check Also

कोरबा,@30 जून को प्री बीएड एवं प्री डीएलएड परीक्षा हेतु केंद्राध्यक्षों की ली बैठक

Share कोरबा,29 जून 2024 (घटती-घटना)। कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने छाीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर …

Leave a Reply

error: Content is protected !!