कन्नूर@केरल मे आरएसएस कार्यालय पर फेका गया बम,खिड़की शीशे टूटे, मौके पर पहुची पुलिस टीम

Share


कन्नूर, 12 जुलाई 2022। केरल के कन्नूर जिले के पय्यानुर मे आरएसएस कार्यालय पर बम फेकने के बाद इलाके मे सनसनी फैल गई है। पय्यान्नूर पुलिस के अनुसार, यह घटना मगलवार सुबह हुई, हमले मे इमारत की खिड़की के शीशे टूट गए। इस घटना मे फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नही है।
भाजपा ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण
इस घटना पर भाजपा के टॉम वडक्कन ने टिप्पणी करते हुए लिखा कि यह चौकाने वाला और दुर्भाग्यपूर्ण है कि कानून और व्यवस्था की स्थिति सामाजिक सगठनो पर बम फेकने के स्तर तक बिगड़ गई है। यह नागरिक समाज मे स्वीकार्य नही है। इससे पहले भी आरएसएस कार्यकर्ताओ पर हमले हुए है। इस तरह की कानून-व्यवस्था की स्थिति से जल्दी से निपटना होगा।


Share

Check Also

अम्बिकापुर @कलम बंद @खुला पत्र @क्या भाजपा के भ्रष्टाचारी नेता इसलिए हैं पाक-साफ,क्योंकि वह हैं भाजपा के पदाधिकारी?

Share @ क्या छत्तीसगढ़ के भाजपा सरकार में भी भ्रष्टाचारी नेता हैं पाक साफ?@ विधायक …

Leave a Reply

error: Content is protected !!