Breaking News

अम्बिकापुर@अनुविभागीय कार्यालय खुलने से क्षेत्रवासियों को होगी  सुविधा- डॉ डहरिया

Share


धौरपुर में खुला नवीन एसडीएम कार्यालय,क्षेत्रवासियों में हर्ष



अम्बिकापुर 12 जुलाई 2022/
 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र के धौरपुर में नवीन राजस्व अनुविभागीय कार्यालय का शुभारंभ मंगलवार को हुआ। शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा जिले के  प्रभारी डॉ शिव कुमार डहरिया की वर्चुअल उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। तहसील कार्यालय धौरपुर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे लुण्ड्रा विधायक एवं छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ प्रीतम राम, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह सहित  अन्य अतिथियों के द्वारा फीता काटकर एसडीएम कार्यालय का उद्घाटन किया गया। नए एसडीएम कार्यालय खुलने से क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है। वर्तमान में तहसील कार्यालय धौरपुर में एसडीएम कार्यालय संचालित होगा। इस दौरान किसानों को रागी बीज तथा हितग्राहियों को राशनकार्ड, आयुष्मान कार्ड, वन अधिकार पत्र एवं ऋण पुस्तिका का वितरण किया गया।
कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए मंत्री डॉ डहरिया ने कहा कि वाले मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने लुण्ड्रा क्षेत्र की जनता को एसडीएम कार्यालय की सौगात दी है जो आज से शुरू होने जा रहा है इसके लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद और क्षेत्रवासियों को बहुत-बहुत बधाई। उन्होंने कहा कि नए एसडीएम कार्यालय खुलने से लुण्ड्रा क्षेत्र की जनता को सुविधा होगी। अब राजस्व सहित अन्य कार्यों के लिए ज्यादा दूरी तय नहीं करना पड़ेगा। हमारी सरकार लोगों को अधिक से अधिक सुविधा देने लगातार प्रयास कर रही है।
स्थानीय विधायक डॉ प्रीतम राम ने कहा कि आज का दिन लुण्ड्रा क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक एवं अविस्मरणीय है। लोगों को एसडीएम कार्यालय मिलने से अब कई कार्य आसानी से हो पाएंगे आज के ऑनलाइन के दौर में एसडीएम कार्यालय से कई कार्य ऑनलाइन से भी किए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सहनपुर में क्षेत्रवासियों को कई सौगातें दी जिनमें एसडीएम कार्यालय, उद्यानिकी महाविद्यालय रघुनाथपुर एवं कुन्नी का उप तहसील का दर्जा शामिल है। उन्होंने बताया कि उद्यानिकी महाविद्यालय खोलने के लिए आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी गई है। इसी प्रकार रघुनाथपुर में उप तहसील का भूमिपूजन 15 जुलाई को व कुन्नी में उप तहसील के लिए भूमिपूजन 14 जुलाई को किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में हमारी सरकार लोगों की वर्षों पुरानी मांगों को पूरा करते जा रही है। कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, जनपद अध्यक्ष श्री गंगा प्रसाद, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री रामदेव राम ने भी संबोंधित किया।
कलेक्टर श्री कुंदन कुमार ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि धौरपुर में एसडीएम कार्यालय खुलने से क्षेत्रवासियों को अम्बिकापुर जाने में करीब 40 किलोमीटर की दूरी तय नहीं करना पड़ेगा जिससे समय और धन दोनों की बचत होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के उद्घोषणा का जल्द से जल्द क्रियान्वयन करने के लिए धौरपुर में एसडीएम कार्यालय खोलने की प्रत्याशा में अनुमोदन किया गया ताकि लोगों को इसका लाभ शीघ्र मिल सके।
धौरपुर अनुविभागीय कार्यालय के पहले एसडीएम संयुक्त कलेक्टर श्री आर.एस. ठाकुर को बनाया गया है। धौरपुर अनुविभागीय कार्यालय अंतर्गत करीब 1 लाख 19 हजार 800 की आबादी होगी। इसके साथ ही 4 राजस्व निरीक्षक मंडल, 37 पटवारी हल्का, 77 पंचायत व  112 गांव आएंगे।
ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने लुंड्रा विधानसभा क्षेत्र के सहनपुर में 11 मई को आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान धौरपुर में एसडीएम कार्यालय खोलने की घोषणा की थी।
इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष श्री वीरभद्र सिंह, सरपंच सुश्री सुगोत्री मरावी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।  


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!