अम्बिकापुर@निरीक्षण के दौरान आधा दर्जन शिक्षक पाए गए अनुपस्थित,रोके गए एक दिन का वेतन

Share

अम्बिकापुर, 12 जुलाई 2022(घटती-घटना)। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सरगुजा द्वारा मंगलवार को शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय एवं कन्या शाला प्रतापपुर तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पूर्व माध्यमिक शाला सिलौट, शासकीय हाई स्कूल, पूर्व माध्यमिक शाला भेण्डरी एवं प्राथमिक शाला कोदौरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रतापपुर में प्रार्थना पर उपस्थित हुए एवं विद्यार्थियों के साथ प्रार्थना किया। शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सिलौटा में निरीक्षण के दरमियान पाया गया कि शिक्षक लोग निर्देशानुसार विषय की पूर्व तैयारी के साथ अध्यापन नहीं करा रहे हैं एवं किताबों को देखकर पढ़ाने का काम कर रहे हैं। इस पर संबंधित शिक्षिका अनीता कुजूर एवं राम जतन पैकरा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए माह जुलाई के वेतन रोकने के निर्देश दिए। पूर्व माध्यमिक शाला में विद्यार्थियों के साथ शिक्षण कार्य की जानकारी ली एवं चर्चा की। मध्यान्ह भोजन के निरीक्षण पर पाया गया कि विद्यार्थियों हेतु संस्था के अनुपात में सब्जियों की व्यवस्था नहीं थी जिस पर उपस्थित विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रतापपुर को संबंधित स्व सहायता समूह को कारण बताओ नोटिस जारी करने एवं कार्रवाई हेतु निर्देशित किया। संकुल समन्वयक सिलौटा द्वारा निरीक्षण का कार्य समुचित नहीं किए जाने के कारण संबंधित के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रतापपुर को दिया गया। हाई स्कूल भेण्डरी एवं पूर्व माध्यमिक शाला भेण्डरी में शिक्षण कार्य का अवलोकन किया एवं विद्यार्थियों से चर्चा किया पूर्व माध्यमिक शाला जर्जर है जबकि हाई स्केल में पर्याप्त भवन हैं ऐसी परिस्थिति में मिडिल स्कूल के विद्यार्थियों को हाई स्कूल के रिक्त भवन में अध्यापन करने हेतु प्राचार्य एवं प्रधान पाठक को निर्देशित किया। प्राथमिक शाला कोदौरा में विद्यार्थियों के अध्ययन अध्यापन की जानकारी ली गई। विद्यार्थियों का शैक्षिक स्तर संतोषजनक पाया गया। मध्यान्ह भोजन में विद्यार्थियों को सब्जी नहीं दिया गया था इस पर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी राजपुर को निर्देशित किया गया कि स्व सहायता समूह को चेतावनी दें एवं नियमानुसार मीनू का पालन करते हुए मध्यान्ह भोजन उपलब्ध करावें। शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय प्रतापपुर में विद्यालय हेतु निर्धारित समय में राघवेन्द्र दुबे व्याख्याता, माधुरी मिंज व्याख्याता, स्मिता व्याख्याता, सरिता त्रिपाठी व्याख्याता, टोप्पो विज्ञान सहायक एवं अनिल कुमार साहू अनुपस्थित पाए गए। संबंधित शिक्षकों के उक्त दिवस के वेतन रोकने की कार्यवाही की जा रही है


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply