अम्बिकापुर, 12 जुलाई 2022(घटती-घटना)। महिलाओं एवं बालिकाओं को भयमुक्त वातावरण निर्मित करने के लिए शासन के निर्देश पर आईजी अजय यादव के मार्गदर्शन में रेंज में हिम्मत कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया है। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में सरगुजा जिले के लुण्ड्रा ब्लाक में कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास से हिम्मत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। हिम्मत कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं व महिलाओं के साथ छेडख़ानी एवं दुर्व्यवहार जैसे विपरीत परिस्थितियों में ये डटकर मुकाबला करते हुए अपनी सुरक्षा खुद कर सकें। मंगलवार को कार्यक्रम के प्रथम चरण में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक प्रशांत देवागन के उपस्थिति में कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास थाना लुण्ड्रा में कार्यक्रम एवं प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें बालिकाओं को त्वाईकांडो के प्रशिक्षक राधेश्याम मानिकपुरी एवं उनके सहयोगियों द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के दौरान उप निरीक्षक रश्मि सिंह द्वारा बालिकाओं को कानूनी अधिकार एवं उनकी शक्तियों के प्रति जागरूक किया गया। यह कार्यक्रम 23 जुलाई तक थाना लुण्ड्रा के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में जारी रहेगा। कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी उप निरीक्षक ओम प्रकाश यादव, उप निरीक्षक अनिता आयाम एवं छात्रावास अधीक्षक एस मिज एवं काफी संख्या में बालिकाएं शामिल रहे।
