खेल लंदन 12 जुलाई 2022। रोहित के साथ धवन का ओपनिंग करना तय माना जा रहा है। यह अनुभवी जोड़ी किसी भी गेंदबाजी लाइन-अप को उधेरने में सक्षम है। इन दोनों के नाम बतौर ओपनर्स कई रिकॉर्ड्स हैं। ऐसे में ये दोनों एक और रिकॉर्ड अपने नाम करना चाहेंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच मंगलवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला ओवल मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन के पास एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। भारतीय टीम टी-20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज भी अपने नाम करने उतरेगी।
रोहित के साथ धवन का ओपनिंग करना तय माना जा रहा है। यह अनुभवी जोड़ी किसी भी गेंदबाजी लाइन-अप को उधेरने में सक्षम है। इन दोनों के नाम बतौर ओपनर्स कई रिकॉर्ड्स हैं। ऐसे में ये दोनों एक और रिकॉर्ड अपने नाम करना चाहेंगे। धवन और रोहित ने ओपनर्स के तौर पर 111 पारियों में साथ बल्लेबाजी की है। इसमें दोनों ने मिलकर 4994 रन की साझेदारी की है।
छह रन बनाते ही यह जोड़ी एक खास क्लब में शामिल हो जाएगी। छह रन बनाते ही यह जोड़ी वनडे में पांच हजार रन की साझेदारी पूरी कर लेगी। ऐसा करने वाली यह दुनिया की चौथी ओपनिंग जोड़ी होगी। इससे पहले भारत के सचिन तेंदुलकर-सौरव गांगुली, ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट-मैथ्यू हेडन और वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनीज-डेसमंड हेन्स ऐसा कर चुके हैं। सचिन और गांगुली की जोड़ी ने बतौर ओपनर 136 पारियों में सबसे ज्यादा 6609 रन की साझेदारी की है। वहीं, गिलक्रिस्ट और हेडन ने 114 पारियों में 5372 रन की साझेदारी (ओपनिंग) की है। ग्रीनीज और हेन्स के नाम ओपनर्स के तौर पर 5150 रन जोड़ने का रिकॉर्ड है। रोहित-धवन के पास भारत की दूसरी जोड़ी बनने का मौका है। ओवरऑल इन दोनों के बीच वनडे में 5039 रन की साझेदारी हुई है।
इसमें 17 शतकीय साझेदारी और 15 अर्धशतकीय साझेदारी शामिल है। इंग्लैंड के पहले वनडे में मैदान पर उतरते ही धवन 150 वनडे मैच पूरे कर लेंगे। धवन को इसके बाद वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे में भारतीय टीम की कमान भी संभालनी है। विंडीज के खिलाफ वनडे के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।