CBI Case: ‘टूना मछली’ निर्यात मामले में लक्षद्वीप के सांसद पर सीबीआई ने दर्ज किया केस, छह जगहों पर छापे

Share

बिजनेस डेस्क नई दिल्ली 12 जुलाई 2022 गड़बड़ी का यह मामला श्रीलंका की एक कंपनी को ‘टूना मछली’ निर्यात करने से जुड़ा है। इस मामले में आरोपितों के दिल्ली, कालीकट और लक्षद्वीप स्थित छह ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। सीबीआई ने भ्रष्टाचार और अनियमितता के मामलों में लक्षद्वीप के सांसद मोहम्मद फैसल, उनके भतीजे और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। खबरों के मुताबिक गड़बड़ी का यह मामला श्रीलंका की एक कंपनी को ‘टूना मछली’ निर्यात करने से जुड़ा है। इस मामले में आरोपितों के दिल्ली, कालीकट और लक्षद्वीप स्थित छह ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। वहीं दूसरी ओर, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फेमा के तहत कर्नाटक के मुक्का ग्रुप ऑफ कंपनीज के केके मोहम्मद हारिस की 17.34 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की है। 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मोहम्मद हारिस पर फेमा के प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए भारत के बाहर विदेशी मुद्रा लेनदेन करते हुए अचल संपत्ति, व्यापारिक संस्थाओं का अधिग्रहण करने का आरोप था। वहीं, आयकर विभाग की ओर से आ रही खबरों के मुताबिक  पिछले छह जुलाई को तमिलनाडु के दो कारोबारी ग्रुप्स जो सिविल कांट्रैक्ट्स, रीयल एस्टेट और विज्ञापन के बिजनेस जुड़े हैं के ठिकानों पर छापेमारी की थी। अब तक इस मामले में ग्रुप के पास 500 करोड़ रुपये की अघोषित आमदनी होने का खुलासा हो चुका है।


Share

Check Also

पेट्रोलियम पर शुल्क से सरकार को 4.3 लाख करोड़ की कमाई

Share बिजनेस डेस्क एजेंसी नई दिल्ली 20 जुलाई 2022। भारत में वित्त वर्ष 2021-22 के …

Leave a Reply