Breaking News

राजनादगाव@ होनहार बच्चो का कब्जा,नवोदय विद्यालय मे हुए चयनित

Share


राजनादगाव, 11 जुलाई 2022। जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा कक्षा छठवी का परिणाम घोषित किया जा चुका है। जिले मे सचालित एकमात्र नवोदय विद्यालय डोगरगढ़ मे 20 सीट शहरी तथा 60 सीट ग्रामीण क्षेत्र के लिए आरक्षित है। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ मे अपनी अलग पहचान रखने वाले मोहला लॉक ने, पुनः जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा कक्षा छठवी मे अच्छा परिणाम देकर जिले को गौरवान्वित किया है। आदिवासी बहुल क्षेत्र वनाचल मोहला मे कुल 12 बच्चो का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है। विकास खड शिक्षा अधिकारी राजेद्र कुमार देवागन द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार मोहला के 12 विद्यार्थी नोमिता ठाकुर, भूपेश पाटील तेदुटोला, साहिल नेताम रेगाकठेरा, भूमिका कोर्चे, आशुतोष आर्य बम्हनी, गजाधर भूआर्य, हिमाशु विश्वकर्मा, मधुलिका टिबुर्रकर, कर्तव्य देवागन, जिग्यानश वर्मा मोहला, आयुष भूआर्य, अमित कुमार इन 12 बच्चो का चयन कक्षा छठवी के लिए हुआ है। अकेले स्वामी आत्मानद विद्यालय मोहला से 4 बच्चे का चयन हुआ है। जिसमे प्राचार्य सईद कुरैशी का विशेष योगदान रहा है।
ज्ञात हो कि मोहला मे जिला खनिज न्यास के आर्थिक सहयोग से शिखर निशुल्क कोचिग का सचालन सकुल शैक्षिक समन्वयको व शिक्षको द्वारा किया जाता है। मोहला के सभी 34 सकुल केद्रो मे, अवकाश के दिनो मे, पाचवी स्तर की सभी प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कराई जाती थी। जिसका सुखद परिणाम 12 बच्चो के चयन के साथ आया है। पूर्व मे एकलव्य विद्यालय के लिए 70 बच्चो का रिकॉर्ड चयन हुआ था। इसी प्रकार मोहला मे अन्य प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी के कारण बच्चे अग्रणी रहते है। विकास खड शिक्षा अधिकारी देवागन ने उन सभी उपलब्धीयो का श्रेय सकुल शैक्षिक समन्वयक एव शिक्षको को दिया है जो अध्यापन समय के पश्चात् भी अतिरिक्त समय मे बच्चो को निशुल्क कोचिग देते है। मोहला मे आदिवासी बच्चो को आगे बढ़ाने के लिए सचालित शिखर कोचिग मे विकासखड स्त्रोत समन्वयक खोमलाल वर्मा, सभी सकुल शैक्षिक समन्वयक व शिक्षक एव समाजसेवी सजय जैन का विशेष योगदान रहा है। एसडीएम ललितादित्य नीलम के मार्गदर्शन मे निशुल्क कोचिग को नई दिशा मिली है।
मोहला की इस बड़ी उपलब्ध के लिए ससदीय सचिव इद्रशाह मडावी एव समाजसेवी सजय जैन, जनपद अध्यक्ष लगनु चद्रवशी, उपाध्यक्ष गमिता लोन्हारे, विशेष कर्तव्य अधिकारी एस जयवर्धने, एसडीएम ललितादित्य नीलम, जिला शिक्षा अधिकारी आर एल ठाकुर, जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा राज0 श्रीमती रश्मि सिह, समग्र शिक्षा के एपीसी सतीश यौहरे, नवोदय के वाईस प्रिसिपल सजय कुमार मडल, पीटीआई अनिल पाल आदि सभी ने मोहला टीम की सराहना कर चयनित बच्चो और पालको को बधाई प्रेषित किया है।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply