रायपुर@ छत्तीसगढ़ की विभूतियो के नाम पर भाजपा को आपत्ति क्यो:धनजय

Share


रायपुर , 11 जुलाई 2022। राज्य सरकार के द्वारा चौक चौराहो सड़को का नामकरण छत्तीसगढ़ के महान विभूतियो के नाम से करने के फैसले का स्वागत करते हुए प्रदेश काग्रेस प्रवक्ता धनजय सिह ठाकुर ने कहा कि रमन सिह और भाजपा इस गुमान मे मत रहे कि 2023 मे जनता उनको चुनेगी। रमन भाजपा के 15 साल के कुशासन और भ्रष्टाचार किसानो पर अत्याचार आदिवासी वर्ग का शोषण छत्तीसगढ़ की जनता भूली नही है और आने वाला 20-25 साल तक छत्तीसगढ़ मे कमल का नाम लेने वाला कोई नही रहेगा।
प्रदेश काग्रेस प्रवक्ता धनजय सिह ठाकुर ने कहा कि देश के प्रथम प्रधानमत्री पडित जवाहरलाल नेहरू, इदिरा गाधी, राजीव गाधी सहित पूर्व प्रधानमत्रियो के नाम से चल रही योजनाओ एव सड़को जलाशय स्टेडियम चौक चौराहो का नाम बदलने वाली भाजपा आज किस मुहँ से नैतिकता की बात कर रही है। मोदी सरकार का 8 साल के कार्यकाल को उठाकर रमन सिह देख ले पूर्व सरकार की योजनाओ का धरोहरो का नाम बदलकर ही मोदी सरकार 8 साल काट चुकी है। विकास के नाम पर मोदी सरकार की उपलब्ध शून्य मात्र है।
प्रदेश काग्रेस प्रवक्ता धनजय सिह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमत्री भूपेश बघेल की सरकार राज्य के अस्मिता स्वाभिमान के लिए काम कर रही है। पूर्व की भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ के विभूतियो का सम्मान नही किया है। छत्तीसगढ़ की राज गीत भी काग्रेस शासनकाल मे बना है। छत्तीसगढ़ के बोली भाषा तीज त्यौहार परपरा रहन-सहन खानपान को सर्वोच्च स्थान भी वर्तमान सरकार के समय मिला है। और छत्तीसगढ़ के चौक चौराहो सड़को का नाम छत्तीसगढ़ के महान विभूतियो के नाम से किया जाएगा। भाजपा ने छत्तीसगढ़ के चौक चौराहो का नामकरण छत्तीसगढ़ के महान विभूतियो के करने का विरोध कर अपने छत्तीसगढ़ विरोधी होने का साक्ष्य प्रस्तुत किया है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply