मुख्यालय के बाहर दोनो गुटो के समर्थको मे झड़प
चेन्नई,11 जुलाई 2022। अन्नाद्रमुक की आम परिषद की बैठक मे सोमवार को बागी नेता ओ पन्नीरसेल्वम को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और कोषाध्यक्ष के पद से निष्कासित कर दिया गया। हालाकि पन्नीरसेल्वम ने कहा कि उनके विरोधी इडापड्डी के पलानीस्वामी को उन्हे पार्टी से निष्कासित करने का कोई अधिकार नही है और उन्होने उल्टा पलानीस्वामी को ही पार्टी से ‘निकालने की घोषणा कर दी। वही अन्नाद्रमुक मुख्यालय के बाहर पार्टी के दोनो गुटो के समर्थको के बीच यहा झड़पे हुई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पन्नीरसेल्वम समर्थको पार्टी कार्यालय के बाहर मौजूद थे। वही पलानीस्वामी के समर्थको के पार्टी के झडे के साथ पहुचने पर झड़प हो गयी। पथराव की बीच कुछ पास मे खड़े वाहनो को क्षतिग्रस्त होने की भी सूचना है। बताया जा रहा है कि इस दौरान कुछ लोगो को चोटे भी आई है। कुछ लोग कार्यालय के दरवाजे जबर्दस्ती खोल कर अदर जाते दिखाई दिए।
दरअसल पार्टी के वरिष्ठ नेता एन आर विश्वनाथन ने पन्नीरसेल्वम और उनके समर्थको को पार्टी से निष्कासित करने सबधी विशेष प्रस्ताव बैठक मे पेश किया और इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से अगीकार कर लिया गया। प्रस्ताव मे पन्नीरसेल्वम पर द्रमुक का साथ देने और अन्नाद्रमुक को कमजोर करने के लिए साारुढ़ दल के नेताओ के साथ मिलने और काम करने का आरोप लगाया गया। इसमे कहा गया कि पन्नीरसेल्वम ने पार्टी के हितो ,लक्ष्यो और सिद्धातो के खिलाफ काम किया। प्रस्ताव मे कहा गया कि उन्होने 23 जून को होने वाली आम परिषद की बैठक को रोकने के लिए पुलिस से सपर्क किया, जो उन्होने पलानीस्वामी के साथ सयुक्त रूप से बुलाई थी। अन्नाद्रमुक ने आरोप लगाया कि पन्नीरस्वामी ने व्यक्तिगत हितो के लिए काम किया। पार्टी ने उनके समर्थको आर वैथिलिगम और पी एच मनोज पडियन को भी निष्कासित किया । दोनो ही विधायक है। साथ ही पूर्व विधायक जेसीडी प्रभाकर को भी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पन्नीरसेल्वम ने कहा उन्हे ‘1.5 करोड़ पार्टी कार्यकर्ताओ ने समन्वयक निर्वाचित किया था और इसलिए पलानीस्वामी को और अन्य नेता के पी मुनुसामी को उन्हे निष्कासित करने का कोई अधिकार नही है। उन्होने कहा,’मै उन्हे पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित करता हू। आगे की कार्रवाई के बारे मे पूछे जाने पर उन्होने कहा कि वह पार्टी कार्यकर्ताओ के समर्थन से अदालत का दरवाजा खटखटाएगे।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …