सूरजपुर@वर्षा ऋतु तक अतिक्रमण की कार्रवाई रुकवाने कलेक्ट्रेट पहुंची भाजपा

Share

  • छोटे झाड़ के जंगल पर वर्षों से काबिजो को आबादी घोषित कर पट्टा देने की रखी मांग
  • पट्टा वितरण कर घोषणा पत्र मैं किए गए वादे पूर्ण करें सरकारःबाबूलाल अग्रवाल
  • वर्षा ऋतु में गरीबों का आशियाना उजाड़ना न्यायोचित नहींःरामसेवक पैकरा
  • भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन



सूरजपुर 11 जुलाई 2022(घटती-घटना)। वर्षो से काबिज छोटे झाड़ के जंगल भूमि पर बने मकान तोड़ने से रोक लगाए जाने के विषय पर भाजपा प्रतिनिधी मंडल ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
गौरतलब है कि नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड क्र.14 सूरजपुर में न्यू सर्किट हाउस के आसपास शासकीय भूमि जो छोटे झाड़ का जंगल मद में दर्ज है जिस पर गरीब, निराश्रित व्यक्ति वर्षों से काबिज होकर उस पर छोटे-मोटे मकान बनाकर काफी पहले से परिवार सहित निवास करते हुए अपना गुजर बसर कर रहे है। इसके अलावा उनके पास कोई मकान रहने हेतु नहीं है। जिला प्रशासन की ओर से उपरोक्त मकानो को तोड़ने हेतु मकान मालिकों के पास नोटिस जारी किया गया है और उपरोक्त मकानो को तत्काल इस बरसात के मौसम में तोड़ने की कार्यवाही की जा रही है। जो कि वर्तमान में बारिश प्रारंभ हो चुकी है बारिश के दिनो में प्रभावितों को कोई दूसरा आसरा भी नहीं है साथ ही पूर्व में राज्य सरकार की वन भूमि में पट्टा वितरण के संदर्भ में सर्वे किया जा चुका है। उक्त क्षेत्र में भी सर्वे की कार्यवाही पूर्ण की जा चुकी है एवं मुख्यमंत्री जी की घोषणा है कि सभी भूमिहीन परिवारो को अतिशीघ्र पट्टा वितरण किया जावेगा। इन सारे विषयों को दृष्टिगत रखते हुए बरसात के दिनों में इस कार्यवाही को तत्काल रोकना न्यायोचित होगा। अतः श्रीमान् से आग्रह है कि उक्त मकान तोड़े जाने की कार्यवाही को तत्काल रोकते हुए निराश्रितों को राहत दी जाए। जिस पर कलेक्टर ने नियमानुसार कार्यवाही करने की बात कही। इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा, भाजपा जिला अध्यक्ष बाबुलाल अग्रवाल, भीमसेन अग्रवाल, रामकृपाल साहु, थलेश्वर साहु, सत्यनारायण सिंह प्रदेश महामंत्री अजा मोर्चा, भुलन सिंह, श्रीमती पुष्पा सिंह, जिला उपाध्यक्ष अनूप सिन्हा, भाजपा जिला महामंत्री राजेश महलवाला, मुरली सोनी, श्यामा पांडे, अशोक सिंह, रामानन्द जयसवाल, कौशल सिंह, शशिकांत गर्ग, मोहन शर्मा, राजेश्वर तिवारी, लालचंद कुर्रे, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष लक्ष्मी राजवाड़े, भाजयुमो जिला अध्यक्ष रविंद्र भारती, अनिल चंद गुप्ता, रामरतन साहू, लोकेश पैकरा, अरुण राजवाड़े, गीता जायसवाल, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अजय अग्रवाल, अजय श्याम, सुरेंद्र राजवाड़े, नीलू गुप्ता, देवधन बिंदिया, मोहन शर्मा, मदन साहू, सुनील साहू, सुभाष राजवाड़े, मुकेश गर्ग, रामशिरोमणि साहु, सरोज साहू, अनिता मिश्रा, मंडल अध्यक्ष किशन देवांगन, भाजयुमो शहर महामंत्री संस्कार अग्रवाल, राजेश साहू सहित काफी संख्या में भाजपा भाजयुमो महिला मोर्चा के साथ-साथ विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply