लखनपुर@कलेक्टर ने लाई दामिनी के चेहरे पर मुस्कान

Share

लखनपुर 11 जुलाई 2022(घटती-घटना)। सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार की एक बार फिर संवेदनशीलता देखने को मिली जब उन्होंने 6वी में पढ़ रही छात्रा दामिनी को ना सिर्फ पुस्तके दिलाई बल्कि उसका इलाज भी कराया और स्कूल के पास प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास में दाखिला भी करा दिया अब दामिनी को स्कूल जाने के लिए 12 किलोमीटर का रास्ता तय नहीं करना पड़ेगा जिस पर दामिनी ने कलेक्टर का शुक्रिया भी अदा किया विदित हो कि विगत दिनों पूर्व लखनपुर गवर्नमेंट सीबीएसई इंग्लिश मीडियम मिडिल स्कूल में अध्ययनरत कक्षा छठवीं की छात्रा दामिनी को इंग्लिश में पढ़ाई करने और लिखने में कमजोर होकर कर शिक्षिका के द्वारा छात्रा दामिनी का पुस्तक लेकर उसे घर जाने के लिए कह दिया। इसके बाद छात्रा आहत होकर लगभग 15 किलोमीटर पैदल चलकर ग्राम चैनपुर अपने घर पहुंची और बीमार हो गईं। जिसे लेकर घटती घटना पेपर में बड़ी प्रमुखता के साथ इस खबर को प्रकाशित किया गया था। खबर प्रकाशित उपरांत सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार के द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आज सुबह भेजा अधिकारीगण सर्वप्रथम छात्रा के घर पहुंच छात्रा से बातचीत की और उसे किताबें भेंट की साथ ही उन्होंने देखा कि छात्रा की तबीयत थोड़ी खराब है। जिस पर उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया और डॉक्टर को दिखाया गया जिसके उपरांत छात्रा को स्कूल ले जाया गया और टीचर से मिलवाया गया साथ ही टीचर को सख्त लफ्जों में छात्रों के साथ उचित व्यवहार करने के निर्देश दिए


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply