मुबई@आदित्य ठाकरे समेत शिवसेना के 53 विधायक की बढ़ी मुश्किले,शिदे के 39 और उद्धव के 14 विधायको को कारण बताओ नोटिस जारी

Share


मुबई, 11 जुलाई 2022। महाराष्ट्र मे सियासी उठापटक लगातार जारी है। उद्धव ठाकरे के इस्तीफा देने के बाद और एकनाथ शिदे और देवेद्र फडणवीस की अगुवाई मे सरकार बनने के बाद भी सियासी गहमागहमी लगातार जारी है। इसी बीच मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र विधानसभा के प्रधान सचिव राजेद्र भागवत ने शिवसेना के 55 मे से 53 विधायको को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
बता दे महाराष्ट्र मे शिदे और फडणवीस की सरकार बनने के बाद भी सियासी गहमागहमी थमने का नाम नही ले रही है। महाराष्ट्र विधानसभा के प्रधान सचिव ने शिवसेना के 53 विधायको को कारण बताओ नोटिस किया हिअ। इसमे शिदे गुट के 39 और उद्धव गुट के 14 विधायक शामिल है। बताया जा रहा है कि ये कारण बताओ नोटिस दलबदल के आधार पर अयोग्यता के नियम के तहत जारी किया गया है।
विधायको को अयोग्य घोषित करने की माग
बता दे दोनो पक्षो के विधायको ने कारण बताओ नोटिस मिलने की पुष्टि की है। ठाकरे के गुट के 14 विधायको मे से एक सतोष बागर 4 जुलाई को फ्लोर टेस्ट के दिन शिदे खेमे मे शामिल हो गए थे। दोनो गुटो ने एक-दूसरे पर स्पीकर के चुनाव और विश्वास मत पर वोटिग के दौरान पार्टी व्हिप का उल्लघन करने का आरोप लगाया है, जिसमे दोनो पक्षो की तरफ से विधायको को अयोग्य घोषित करने की माग की गई है।
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार शिदे गुट ने उन विधायको की सूची मे पूर्व मुख्यमत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे का नाम शामिल नही किया है, जिनके खिलाफ उन्होने अयोग्यता की माग की है। गौरतलब है कि विधायको को यह नोटिस महाराष्ट्र विधान सभा के सदस्य (दलबदल के आधार पर अयोग्यता) नियमो के तहत जारी किए गए है। इसके साथ ही सभी विधायको को सात दिनो के अदर अपना जवाब दाखिल करने को कहा गया है।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply