नई दिल्ली@दर्शन करने आए है,दर्शन करके ही जाएगे

Share

बादल फटने की घटना के बावजूद श्रद्धालुओ मे उत्साह बरकरार
नई दिल्ली ,10 जुलाई 2022
। बीते दिन अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया। इस घटना मे 16 श्रद्धालुओ की मौत हो गई है। हालकि, घटना के बाद भी आधार शिविरो मे टिके बाबा बर्फानी के भक्तो का हौसला डिगा नही है। भीषण हादसे के बावजूद उनका भरोसा कायम है। श्रद्धालुओ का कहना है कि बाबा ने इतनी दूर बुलाया है तो अब दर्शन भी करवाएगे।
श्रद्धालुओ का कहना है, कि हम दर्शन करने आए है और बाबा के दर्शन करके ही जाएगे। हमे भोले बाबा ने बुलाया है। उनके दर पर माथा टेके बिना वापस नही लौटेगे। उधर, सुरक्षा बल और सरकारी मशीनरी घायलो को अस्पताल पहुचा रहे है और खराब हुए रास्ते को ठीक कर रहे है।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply