Breaking News

उत्तरप्रदेश@काग्रेस प्रवक्ता की जान को खतरा

Share

गोली मारने की पाकिस्तान से मिली धमकी
उत्तरप्रदेश, 10 जुलाई 2022।
काग्रेस की पूर्व लोकसभा प्रत्याशी और प्रदेश प्रवक्ता को पाकिस्तान से ट्वीटर पर जान से मारने की धमकी मिली है. शुक्रवार रात 10 बजे राव कासिफ तहसीन नाम की आईडी से उन्हे एके-47 से मारने की धमकी दी गई. आरोपी ने अपनी आईडी पर पाक के पूर्व प्रधानमत्री इमरान खान की फोटो लगाई हुई है. काग्रेस प्रवक्ता ने एसएसपी, डीएम, साइबर सेल और लिक रोड थाने मे लिखित शिकायत दी है. बता दे कि काग्रेस की पूर्व लोकसभा प्रत्याशी और उार प्रदेश प्रवक्ता डॉली शर्मा को कराची पाकिस्तान से ट्विटर पर जान से मारने की धमकी मिली है. डॉली शर्मा का कहना है कि 6 जुलाई को उनके पिता पूर्व महानगर अध्यक्ष नरेद्र भारद्वाज के घर पर दिल्ली के एक अधिवक्ता मिलने के लिए आए थे जिसकी तस्वीर उन्होने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इसी तस्वीर पर राव तहसीन काशिफ आईडी से काग्रेस नेत्री को अभद्र बाते बोलकर एके-47 से मारने की धमकी दी गई. हालाकि यह धमकी किस वजह से दी गई है अभी इसके बारे मे कुछ स्पष्ट नही हो पाया है. काग्रेस नेत्री ने बताया कि उन्होने पाकिस्तान या विशेष धर्म के प्रति कोई टिप्पणी भी नही की थी, इसके बावजूद धमकी मिलना अकारण है. डॉली शर्उमा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी और लिक रोड थाना पुलिस व साइबर सेल प्रभारी को लिखित शिकायत भेजकर अपनी और परिवार वह इलाके की सुरक्षा की माग की है. डोली शर्मा का कहना है कि ट्विटर पर और लिखित शिकायत देने के बाद भी अभी तक उन्हे प्रशासन की तरफ से सपर्क नही किया गया है।


Share

Check Also

शिमला@ संजौली में मस्जिद को लेकर हालात बेकाबू

Share @ प्रदर्शनकारियों ने तोड़ा सुरक्षा घेरा शिमला,11 सितंबर 2024 (ए)। हिमाचल प्रदेश की राजधानी …

Leave a Reply