अम्बिकापुर@सूने मकान से 5 लाख की चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Share

अम्बिकापुर,10 जुलाई 2022(घटती-घटना)। 3 से 10 जून के मध्य गांधीनगर थाना क्षेत्र के गंगापुर में एक महिला के सूने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने टैबलेट, सोने का हार, घड़ी सहित अन्य सामान पार कर दिया था। कुल चोरी 5 लाख रुपए की बताई गई थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने घर में चोरी कर सामान छिपा कर रखा था। जिसे पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार गाधीनगर थाना क्षेत्र के गंगापुर निवासी पूजा सिंह 3 जून को घर में ताला बंद कर बाहर गई थी। इस बीच 3 से 10 जून के बीच अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर का ताला तोड़कर तोडकर टैबलेट, सोने का हार, घडी एवं अन्य सामान कुल 5 लाख रूपये का चोरी कर लिया गया था। पूजा ङ्क्षसह ने इसकी रिपोर्ट गांधीनगर थाना में दर्ज कराई थी। पुलिस अज्ञात के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी। पता तलाश के दौरान मुखवीर से सूचना मिला कि सीसीटीवी फुटेज के हुलिया का आदमी पटपरिया में घुम रहा है जिसको पुलिस ने घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह अपना नाम राम धनी पिता लालचन्द्र उम्र 24 वर्ष बताया। पूछताछ के दौरान वह चोरी की घटना केा अंजाम देना स्वीकार किया। वह चोरी किए समान को अपने घर में छिपा कर रखा था। जिसे पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक मो. कलीम खान, सउनि भुपेश सिंह, विवेक पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय, संतोष तिवारी आर अतुल सिंह, विकास सिंह समिनुल फिरदौसी, सतेन्द्र दुबे, अमृत सिंह, प्रविन्द सिंह, बृजेश राय, अमित विश्वकर्मा एवं थाना के अन्य स्टाफ भी सक्रिय रहे।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply