को लेकर एक हुआ कर्मचारी सगठन, 25 जुलाई से करेगे बड़ा आदोलन
रायपुर, 09 जुलाई 2022। प्रदेश मे महगाई भाा और सातवे वेतनमान के अनुरूप गृहभाड़ा भाा की माग को लेकर समस्त कर्मचारियो मे गहरा आक्रोश है. इसे लेकर कर्मचारी लगातार अलग-अलग बैनर तले धरना प्रदर्शन कर अपनी मागो को शासन के समक्ष रख रहे है. प्रदेश मे सफल शिक्षाकर्मी आदोलन के बड़े चेहरे रहे छाीसगढ़ शालेय शिक्षक सघ के प्राताध्यक्ष वीरेद्र दुबे और छाीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सजय शर्मा ने सयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर एकता का सदेश देते हुए कहा कि- समस्त अधिकारी और कर्मचारी सगठन अब एक साथ एक मच पर आकर आदोलन करे तभी हमे डीए और सातवे वेतनमान के अनुरूप एचआरए की प्राप्ति होगी.
वीरेद्र दुबे और सजय शर्मा ने अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्रदेश सयोजक कमल वर्मा और महगाई भाा सघर्ष मोर्चा के प्रदेश सयोजक अनिल शुक्ला से अपील किया है।
कि कर्मचारी हित मे एकजुटता होना ही समाधान है. तभी कर्मचारियो की मागे पूरी होगी. दोनो सयोजको को यदि किसी के बैनर से आपçा हो तो मिलकर एक मच और समिति का निर्माण कर सघर्ष किया जा सकता है.
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …