कोरबा@13 अगस्त 2022 को नेशनल लोक अदालत के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु की गई बैठक

Share

कोरबा 09 जुलाई 2022(घटती-घटना)। नालसा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छ0ग0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा दिनांक 13 अगस्त 2022 को नेशनल लोक अदालत के सफलतापूर्वक आयोजन किए जाने के संबंध में जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा डी.एल. कटकवार, की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर संजीव झा, पुलिस अधीक्षक, आयुक्त नगर पालिक निगम कोरबा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोरबा की उपस्थिति में आयोजित किया गया। उक्त बैठक में कलेक्टर संजीव कुमार झा द्वारा जिले के अंतर्गत राजस्व मामलों के अधिक से अधिक प्रकरण चिन्हांकित किये जाने एवं उन्हें निपटारे हेतु अधीनस्थ राजस्व न्यायालयों को निर्देशित किया जावेगा। राजस्व मामले जैसे खातों के मध्य आपसी बंटवारे के मामले, वारिसों के मध्य बंटवारे के मामले, याददाश्त के आधार पर बंटवारे के मामले, कब्जे के आधार पर बंटवारे के मामले, दण्ड प्रक्रिया संहिता 145 के कार्यवाही के मामले, रेंट कंट्रोल एक्ट के मामले, सुखा अधिकार से संबंधित मामले, विक्रय पत्र/ दान पत्र/वसीयतनामा के आधार पर नामांतरण के मामले एवं अन्य राजीनामा योग्य राजस्व के मामले सम्मिलित है। पुलिस अधीक्षक कोरबा को यातायात से संबंधित ट्रैफिक चालान से संबंधित छोटे मामले , समरी प्रकरण, राजीनामा वाले प्रकरण, आपसी पारिवारिक विवाह के आपराधिक प्रकरण सहित, चेक बाउन्स , आबकारी एक्ट, के छोटे मामले इत्यादि को निपटारे हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारियों को लोक अदालत में रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया। आयुक्त नगर पालिक निगम कोरबा को नगर पालिक निगम के अंतर्गत प्री-लिटिगेशन के प्रकरण जलकर, संपत्ति कर से संबंधित अधिक से अधिक मामलों को नेशनल लोक अदालत हेतु चिन्हांकित कर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा को सूची प्रेषित करने तथा लोक अदालत में अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के लिए निर्देशित किया गया। इसके साथ मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों के संबंध में आयोजित बैठक में अतुल ठक्कर, वरिष्ठ शाखा प्रबंधक, अश्मिका तिवारी, न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी कोरबा, एस.के. सिन्हा, वरिष्ठ शाखा प्रबंधक, राम पाण्डेय, उपशाखा प्रबंधक ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी कोरबा, ए.के. सहाय, यूनाइटेड इंडिया कंपनी, कोरबा उक्त बैठक में उपस्थित हुये। इसके साथ ही विद्युत, बिजली बिल संबंधी मामलों को भी शामिल किया जावेगा। 12 जुलाई को समस्त फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधकों की बैठक ली जावेगी।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply