रामानुजगंज 09 जुलाई 2022 (घटती घटना)। नगर के समाज सेवी संस्था जनचेतना कल्याण मंच ने जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र का सम्मान किया। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 में निवासरत कपड़ा व्यवसाई लल्लू कुमार केसरी के पुत्र रोशन केसरी ने पूरे जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है इसी कड़ी में जन चेतना कल्याण मंच के अध्यक्ष विकास दुबे ने उनके निवास स्थान पर जाकर उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनका सम्मान किया। दुबे ने कहा कि होनहार छात्रों का सम्मान करने से उनका मनोबल मजबूत होता है और उनको भविष्य में आगे बढ़ने कि प्रेरणा मिलती है। पवन कुमार पांडे सुमित केसरी अर्पित तिवारी सहित कई लोग उपस्थित रहे।
