भोपाल@कपड़ा व्यवसाय की आड़ मे हथियारो की अवैध तस्करी

Share


भोपाल, 09 जुलाई 2022। मध्यप्रदेश मे गुडा-बदमाशो के खिलाफ सीएम शिवराज मामा का बुलडोजर चलने के बाद अपराधिक गतिविधियो मे कमी नही आ पा रही है। ऐसा लगता है कि प्रदेश मे अपराधियो के हौसले बुलद है। ताजा मामला कपड़ा व्यवसाय की आड़ मे अवैध हथियारो की तस्करी का है। पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार उसके पास से एक देसी पिस्टल और जिदा कारतूस बरामद किया है।
कपड़ा व्यवसाय की आड मे अवैध हथियारो की तस्करी करने वाला तस्कर को क्राइम ब्राच ने गिरफ्तार किया है। अवैध हथियारो के तस्करो पर क्राइम ब्राच भोपाल का एक्शन लगातार जारी है। इसी कड़ी मे एक आरोपी से एक देशी पिस्टल और कारतूस बरामद किया है। आरोपी शारगपुर जिला राजगढ का रहने वाला है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी का पहले से ही आपराधिक रिकार्ड है। आरोपी भोपाल मे पिस्टल की सप्लाई करने आया था। 25 हजार तक पिस्टल की कीमत होती है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply