ग्वालियर@ज्योतिरादित्य सिधिया को मिला इस्पात मत्रालय का एक और प्रभार

Share


ग्वालियर, 09 जुलाई 2022।
केद्र सरकार ने केद्रीय नागरिक उड्डयन मत्री ज्योतिरादित्य सिधिया को आज इस्पात मत्रालय का एक और प्रभार सौपा है। इस्पात मत्रालय का प्रभार मिलने के साथ ही केद्रीय नागरिक उड्डयन मत्री सिधिया का केद्र सरकार मे कद और बढ़ गया ।
प्रभार मिलने के बाद पहली बार ग्वालियर पहुचे ज्योतिरादित्य सिधिया ने पिता माधवराव सिधिया और दादी राजमाता विजयाराजे सिधिया की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर उन्होने कहा देश की आर्थिक प्रगति और विकास मे इस्पात का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहता है। आज विश्व मे भारत इस्पात का द्वितीय सबसे बड़ा उत्पादक है। हमारा देश 120 मिलन मैट्रिक इस्पात का उत्पादन करता है। अगले 8 साल मे हमने इस्पात उत्पादन को डबल यानी 240 मिलियन मैट्रिक टन करने का लक्ष्य रखा है।
इस्पात के योगदान पर बोले सिधिया
ज्योतिरादित्य सिधिया ने यह भी कहा कि बड़े उद्योगो के अलावा लघु और मध्यम इकाइयो के साथ मिलकर हम उत्पादन की क्षमता बढ़ाने पर काम करेगे। देश के आर्थिक पहिए को बढ़ाने मे इस्पात के योगदान को और बढ़ाया जाएगा। हालाकि ज्योतिरादित्य सिधिया को अभी इस्पात मत्रालय का प्रभार मिले एक ही दिन हुआ है, ऐसे मे उन्होने कहा कि अभी मे इस क्षेत्र को समझूगा और विशेषज्ञो से चर्चा करने के बाद ही किसी ठोस रास्ते पर चलने की कोशिश करूगा।


Share

Check Also

बेगूसराय@ अपराधियों ने घर में घुसकर लड़की पर फें का तेजाब

Share बेगूसराय,06 अप्रैल 2025 (ए)। बिहार में एक लड़की पर तेजाब से हमला कर अपराधियों …

Leave a Reply