नई दिल्ली,@भारत ने रचा नया कीर्तिमान

Share


नई दिल्ली, 09 जुलाई 2022। रक्षा निर्यात मे भारत ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. रक्षा निर्यात के मामले मे इस साल देश ने अच्छी प्रगति की है. भारत ने इस साल करीब 13 हजार करोड़ के हथियार बेचकर नया कीर्तिमान बनाया है.
भारत मे विा वर्ष 2021-22 के रक्षा निर्यात के जो आकड़े आए है, वह विा वर्ष 2020-21 के मुकाबले 54.1 फीसदी अधिक है. हालाकि, एक चौकाने वाली बात यह है कि कुल निर्यात मे 70 फीसदी हिस्सा प्राइवेट सेक्टर का है, जबकि पçलक सेक्टर की कपनियो की ओर से सिर्फ 30 फीसदी निर्यात ही हो सका।
एक प्रतिष्ठित मीडिया मे प्रकाशित रक्षा उत्पादन विभाग के अतिरिक्त सचिव सजय जाजू के बयान के मुताबिक, देश का रक्षा निर्यात मुख्यत: अमेरिका, फिलीपीस, दक्षिण पूर्व एशिया, मध्य पूर्व और अफ्रीका के देशो को हुआ है। 2020-21 मे भारत का रक्षा निर्यात 8 हजार 434 करोड़ रुपये था, जबकि 2019-20 मे यह 9 हजार 115 करोड़ रुपये तक पहुचा था।
भारत का रक्षा निर्यात विा वर्ष 2015-16 मे महज 2059 करोड़ रुपये पर था। दूसरी तरफ पिछले दो साल कोविड के कारण सुस्ती रही, लेकिन इस बार हमने अच्छी प्रगति की है। पाच साल पहले की तुलना मे भारत ने विा वर्ष 2021-22 मे रक्षा निर्यात आठ गुना तक बढ़ाया है।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply