नई दिल्ली@काग्रेस सासद कार्ति चिदबरम के चेन्नई स्थिति आवास पर सीबीआई का छापा

Share


नई दिल्ली, 09 जुलाई 2022। केद्रीय अन्वेषण यूरो ने चीनी वीजा मामले मे शनिवार को काग्रेस सासद कार्ति चिदबरम के चेन्नई स्थित आवास की तलाशी ली। अधिकारियो ने यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद 17 मई को तलाशी के दौरान कार्ति चिदबरम के घर के एक हिस्से को सील कर दिया गया था, क्योकि उस हिस्से की चाबिया उपलध नही थी।
उन्होने बताया कि यह बताया गया था कि चाबिया उनकी पत्नी के पास है, जो तलाशी के समय विदेश मे थी। उन्होने बताया कि एजेसी को चाबिया मिलने के बाद शनिवार को उस हिस्से मे तलाशी फिर से शुरू की गई। एजेसी के अधिकारियो ने बताया कि शनिवार को की गई तलाशी को 17 मई को हुई तलाशी अभियान का हिस्सा माना जाएगा। कार्ति ने अपने खिलाफ लगे आरोपो को राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया है।
सीबीआई ने उनके और अन्य के खिलाफ वेदाता समूह की कपनी तलवडी साबो पावर लिमिटेड (टीएसपीएल) के एक शीर्ष अधिकारी द्वारा उन्हे और उनके करीबी सहयोगी एस भास्कर रमन को 50 लाख रुपये की रिश्वत देने के आरोप मे 14 मई को प्राथमिकी दर्ज की थी।
कार्ति चिदबरम पर सयुक्त प्रगतिशील गठबधन (सप्रग) सरकार के कार्यकाल के दौरान तलवडी साबो पावर लिमिटेड के लिए काम कर रहे चीन के 263 नागरिको को वीजा दिलवाने के लिए रिश्वत लेने का आरोप है। टीएसपीएल पजाब मे एक बिजली सयत्र स्थापित कर रही थी। उस समय पी.चिदबरम गृह मत्री थे।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply