कोलकाता, 09 जुलाई 2022। पश्चिमबगाल की मुख्यमत्री ममता मनर्जी ने आज फिर एक विवादित बयान देकर सुर्खियो मे आ गई है। केद्र की मोदी सरकार के नेतृत्व पर लगातार हमला बोलने वाली ममता बनर्जी ने केद्र सरकार द्वारा हाल ही मे युवाओ के लिए सेना भर्ती के लिए लाच की गई अग्निपथ भर्ती योजना को लेकर फिर सवाल खड़े किए है।
तृणमूल काग्रेस के मुखपत्र ‘जागो बाग्ला’ ने अपने बगाली लेख ‘शिज़ो की हत्या मे अग्निपथ छाया’ शीर्षक से भारत मे रक्षा भर्ती के लिए नई शुरू की गई अग्निपथ योजना के साथ पूर्व जापानी प्रधानमत्री शिजो आबे की हत्या को जोड़ा है। लेख मे कहा गया है।
