बेगलुरु, 09 जुलाई 2022। कर्नाटक की बोम्मई सरकार ने ‘वृक्ष माता’ के नाम से विख्यात पद्मश्री सालूमरदा थिमक्का को इको एबेसडर बनाया है और उन्हे राज्य मत्री का दर्जा देने का आदेश भी जारी कर दिया है.
पिछले महीने कर्नाटक के मुख्यमत्री बसवराज बोम्मई थिमक्का के 111वे जन्मदिन के मौके पर उन्हे राज्य मत्री और पर्यावरण राजदूत का दर्जा देने की घोषणा की थी. जिस पर अमल करते हुए सरकार ने इस सबध मे आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है.।
इको एबेसडर का मिला खिताब
बता दे कि सीएम 30 जून को बेगलुरु के अबेडकर भवन मे आयोजित सालूमरदा थिमक्का के 111वे जन्मदिन समारोह मे शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होने घोषणा की थी कि पर्यावरण सरक्षण मे थिमक्का के योगदान के लिए राज्य मत्री का दर्जा देने के साथ उन्हे इको एबेसडर का विशेष खिताब देने की बात कही थी।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …