अम्बिकापुर@फरार तीनों अपचारी बालक को किया गया बरामद

Share

अम्बिकापुर,09 जुलाई 2022(घटती-घटना)। 6 जुलाई की रात को सुरक्षा प्रहरी को चकमा देकर बाल संप्रेक्षण गृह अंबिकापुर से कोरोना संक्रकित तीन अपचारी बालक फरार हो गए थे। संवेदनशीलता बरतते हुए सरगुजा पुलिस ने रेस्क्यू कर तीनों बालकों को बरामद कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार अंबिकापुर बाल संप्रेक्षण गृह में लगभग दो दर्जन से अधिक अपचारी बालक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी संक्रमित बालकों को चिकित्सा कक्ष में रखा गया था। 6 जुलाई की रात को मौके का फायदा उठाकर तीन अपचारी बालक बाल संपे्रक्षण गृह से भाग गए थे। बाल संप्रेक्षण गृह प्रभारी द्वारा इसकी जानकारी गांधीनगर पुलिस को दी गई थी। पुलिस फरार अपचारी बालकों की तलाशी शुरू कर दी थी। पुलिस द्वारा फरार तीनों बालकों की पूरी जानकारी बाल संप्रेक्षण गृह से ली गई। पुलिस ने एक बाल अपचारी को अजिरमा से एवं दो बाल अपचारियों को बैकुंठपुर एवं चिरमिरी से रेस्क्यू कर वापस बाल संप्रेक्षण गृह लाया गया।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply