India-China: भारत के आयात में चीन का हिस्सा 0.90 फीसदी घटा, मोबाइल फोन का आयात 55 फीसदी गिरा

Share

बिजनेस डेस्क एजेंसी, नई दिल्ली 08 जुलाई 2022। चीन से मोबाइल फोन का आयात 2021-22 में 55 फीसदी घटकर 62.6 करोड़ डॉलर रह गया। उसके पहले के साल में यह 1.4 अरब डॉलर था। देश के कुल आयात में चीनी सामानों का हिस्सा 0.90 फीसदी घट गया है। 2020-21 में उसका हिस्सा 16.5 फीसदी था, जो 20210–22 में घटकर 15.4 फीसदी हो गया। चीन से भारत में जो सामान ज्यादा आता है उसमें दूरसंचार और ऊर्जा क्षेत्र शामिल हैं। सूत्रों ने कहा कि कोरोना के कारण चीन से भारत में आईटी उत्पादों और मेडिकल एवं वैज्ञानिक उपकरणों का ज्यादा आयात हुआ। इसी दौरान भारत से चीन को निर्यात मामूली बढ़कर 21.25 अरब डॉलर हो गया है। एक साल पहले यह 21.18 अरब डॉलर था। जबकि आयात 2020-21 में 65 अरब डॉलर से बढ़कर 2021-22 में 94.16 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। 
अमेरिका, यूएई के बाद तीसरा बड़ा निर्यातक देश
भारत का चीन को निर्यात 2021-22 में 21.2 अरब डॉलर का था। अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बाद यह तीसरा सबसे बड़ा निर्यातक देश है। सूत्रों ने कहा कि चीन से मोबाइल फोन का आयात 2021-22 में 55 फीसदी घटकर 62.6 करोड़ डॉलर रह गया। उसके पहले के साल में यह 1.4 अरब डॉलर था। 
एचडीएफसी बैंक ने महंगा किया कर्ज
मुंबई- निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी बैंक ने कर्ज महंगा कर दिया है। इसने सभी अवधि के एमसीएलआर को 0.20 फीसदी बढ़ा दिया है। इससे हाउसिंग, कार, पर्सनल और अन्य तरह के कर्ज महंगे हो जाएंगे। बैंक वेबसाइट के अनुसार, अब एमसीएलआर की दर 7.70 से 8.25 फीसदी के बीच होगी। पिछले महीने इसने 0.35 फीसदी कर्ज महंगा किया था। 
आईएलएंडएफएस को 1,925 करोड़ कर्जदारों को देने का आदेश
नई दिल्ली। नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (एनसीएलएटी) ने आईएलएंडएफएस को कहा है कि वह 1,925 करोड़ रुपए कर्जदारों को लौटाए। कंपनी को गुड़गांव मेट्रो प्रोजेक्ट के से 2,407 करोड़ रुपये की रकम मिली है। तीन सदस्यीय पीठ ने यूनियन बैंक, केनरा बैंक और बैंक ऑफ इंडिया की याचिका पर यह आदेश दिया है। 
ऊर्जा उत्पादन जून में 26.58 फीसदी बढ़ा
कोयला आधारित ऊर्जा उत्पादन जून में 26.58 फीसदी बढ़कर 9,588 करोड़ यूनिट रहा है। एक साल पहले इसी महीने में यह 7,574 करोड़ यूनिट था। जून महीने में सभी तरह के  बिजली उत्पादन में 17.73 फीसदी की बढ़त हुई थी। हालांकि मई की तुलना में इसमें 2.77 फीसदी की कमी दर्ज की गई है।


Share

Check Also

पेट्रोलियम पर शुल्क से सरकार को 4.3 लाख करोड़ की कमाई

Share बिजनेस डेस्क एजेंसी नई दिल्ली 20 जुलाई 2022। भारत में वित्त वर्ष 2021-22 के …

Leave a Reply