कोरबा@एसईसीएल कर्मी की पत्नी और बेटी की निर्मम हत्या की गुत्थी सुलझी

Share

कोरबा, 08 जुलाई 2022(घटती-घटना)। घटना कुसमुंडा आदर्श नगर की है, जहाँ एक एसईसीएल कर्मी की पत्नी और उसकी बेटी की निर्मम हत्या कर दी गई हत्या के बाद दोनों के शव को बाथरूम में डाल दिया गया घटना किस कारण हुआ इसका अभी तक पता नहीं चल सका है घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई एसईसीएल कुसमुंडा में पदस्थ आर के दास की पत्नी व बेटी की रक्तरंजित लाश बाथरूम में मिली है घटना के बाद कुसमुंडा पुलिस और फॉरेंसिक की टीम घटनास्थल पर पहुंच जांच में जुट गई पुलिस द्वारा जांच करने के दौरान 19 वर्षीय बेटा ही माँ और बहन का कातिल निकला. एक बार फिर स्मड डॉग बाघा ने कातिल को खोज निकलने में मदद की पुलिस ने बताया के यह हत्या नसे के हालत में की गयी पुलिस ने मामला को सुलझाते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है ।


Share

Check Also

बिलासपुर@ 411 करोड़ के मेडिकल एक्विपमेंट घोटाले में 4 आरोपियों की अग्रिम जमानत खारिज

Share बिलासपुर,02 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सीजीएमसी में 411 करोड़ के मेडिकल एम्पिमेंट …

Leave a Reply