कोरबा, 08 जुलाई 2022(घटती-घटना)। कोरबा प्रेस क्लब में प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में जिले के नए जिलाधीश श्री संजय कुमार झा से सभी पत्रकार रूबरू हुए कोरबा के 16वे çज़लाधीश के रूप में श्री संजय कुमार झा ने पदभार ग्रहण किये हैं .प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में उन्होंने अपने आने वाले कार्यों के बारे में बताते हुए कहा के, उनके लिए शिक्षा,स्वास्थ्य एवं ग्रामीण महिलाओं की उन्नति प्राथमिकता रहेगी । उन्होंने कहा के, कोरबा एक इंडस्टि्रयल क्षेत्र हैं , प्रदूषण से यहाँ के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, जिससे उनके स्वास्थ्य में काफी असर पर रहा है,इस पर आगामी दिनों वे कोरबा क्षेत्र के सभी इंडस्टि्रयल सेक्टरों के अधिकारीयों की बैठक लेकर कुछ उचित कदम उठाने का प्रयत्न करेंगे, जिससे çज़ले के प्रदूषण से सम्बंधित समस्याओं का निराकरण किया जा सके । शिक्षा पर उन्होंने कहा के, आने वाले दिनों में शिक्षा क्षेत्र को और अधिक मजबूत कैसे किया जाए, इसके लिए वे शिक्षा क्षेत्र के अधिकारियों से चर्चा कर ऐसे उपाए निकलने का प्रयत्न करेंगे, जिससे शिक्षक जो की शिक्षा क्षेत्र के अभिन अंग है, पूरे उत्साह से शिक्षा क्षेत्र को और
अधिक मजबूत करने में सहयोग दे सके । उन्होंने कहाँ के वर्तमान समय इनफार्मेशन का है और इनफार्मेशन के मामले में प्रेस , मीडिया से अच्छा कोई और बिकल्प नहीं है । यही एक ऐसा तंत्र है, जिसके माध्यम से लोगों को सही या गलत की जानकारी मिलती है । शासन के योजनाओ को भी जनता तक पहुंचाने में एक अहम भूमिका निभाता है । अतः प्रेस, शासन और जनता के बीच एक मुख्य सूत्रधार के रूप में कार्य करता है, जो शासन के योजनाओ एवं सूचनाओ को जनता तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाता है । प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में प्रेस अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, संरक्षक कमलेश यादव ,सचिव दिनेश राज,समस्त कार्यकारिणी सदस्य द्वारा श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर çज़लाधीश श्री संजय कुमार झा के स्वागत किया गया,साथ ही कार्यक्रम में समस्त पत्रकार सदस्य मौजूद रहकर उनका स्वागत किया।
