Breaking News

सूरजपुर@पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने ली क्राइम मीटिंग

Share

  • अपराधियों में पुलिस का खौफ बनाए रखने थाना प्रभारियों को दिए सख्त कार्यवाही करने के निर्देश।
  • सामाजिक बुराईयों एवं अवैध कारोबार पर रोक लगाने दिए कड़े निर्देश।
  • क्षेत्र में तीसरी ऑख लगवाने,अपराध की रोकथाम हेतु पेट्रोलिंग व रात्रि गश्त प्रभावी रूप से करने के निर्देश।

सूरजपुर 08 जुलाई 2022(घटती-घटना)। शुक्रवार, 08 जुलाई को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू द्वारा जिले के पुलिस अधिकारियों का क्राईम मीटिंग लिया, जिसमें थाना-चौकी के कार्यो के परफारमेंश को जाना और लंबित अपराधों एवं शिकायत के निराकरण का ब्यौरा लिया। अपराधियों में पुलिस का खौफ बनाए रखने तत्परतापूर्वक सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अनसुलझे व लंबित मामलों पर चर्चा कर आरोपियों की गिरफ्तारी करते हुए निकाल करने तथा घटना-दुर्घटना की सूचना पर सक्रियता के साथ मौके पर पहुंचने और जरूरी कदम उठाते हुए त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने प्रभारियों को कहा कि सामाजिक बुराईयों, अवैध कारोबार पर अंकुश लगाई जाए, अपराध रजिस्टर करने में किसी प्रकार की कोताही ना बरते, थाना प्रभारी खुद नागरिकों की समस्या शिकायत को सुने और निराकरण करें। बैंकों की सुरक्षा ऑडिट एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कराने, क्षेत्र में सक्रियता के साथ पेट्रोलिंग एवं रात्रि गश्त करने के निर्देश दिए। क्षेत्र में सहयोग से अच्छे किस्म के तीसरी ऑख को प्रमुख स्थानों पर लगवाने, अधिनस्थ कर्मचारियों को बेहतर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्यवाही अच्छी और पारदर्शी होनी चाहिए इससे पुलिस के प्रति जनता का विश्वास और बढ़ेगा। सड़क दुर्घटना के मामले जिनमें वाहन और चालक अज्ञात है उनकी पतासाजी गंभीरता से करें ताकि आहत के परिजनों को राहत दिलाई जा सके। थाना क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु सूचना तंत्र मजबूत करने, संपत्ति संबंधी अपराध जैसे लूट, चोरी, धोखाधड़ी आदि को रोकने के लिए सतत पेट्रोलिंग व प्रभावी रात्रि गश्त करने, अधिक से अधिक लघु व प्रतिबंधात्मक अधिनियम के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ए.के.जोशी, एसडीओपी सूरजपुर गीता वाघवानी, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह, डीएसपी मुख्यालय नंदिनी ठाकुर, प्रशिक्षु डीएसपी दीपमाला कुर्रे सहित जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारी व जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply